नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल शो ईवी इंडिया एक्सपो 2023 का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट में गुरुवार को किया गया है. तीन दिवसीय एक्सपो का आयोजन 14 से 16 सितंबर तक चलेगा. जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों, हाइब्रिड वाहनों, आटोमोटिव कॉम्पोनेंट्स एवं एसेसरीज बैटरी आदि का प्रदर्शन किया गया है. यह प्रदर्शनी सर्वश्रेष्ठ इंटरैटिव प्लेटफार्म है, जिसने संसाधनों के आदान-प्रदान, उत्पादों की खरीद एवं ब्रांड डिस्प्ले के लिए उल्लेखनीय मंच उपलब्ध कराया है.
यह प्रमुख ब्रांड अपने उत्पादों का करेंगे प्रदर्शन: इस साल 200 से अधिक प्रदर्शक प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं, इनमें से कुछ प्रमुख ब्रांड जैसे टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, जैन मोबिलिटी, ई बाइक, गो बाय, एसीईआर, क्वांटम एनर्जी, याकूजा ई बाइक, मंत्रा ई बाइक, जेएचवी ऑटो, गो इजी स्मार्ट, सोलटेरा ईवी मोटर्स इत्यादि है. प्रदर्शनी का आयोजन इंडियन एग्जिबिशन सर्विसेज एंड ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा किया जा रहा है.
इस प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर उपकरण एवं समाधान, ऑटो कंपोनेंट्स बैटरी मैन्युफैक्चरिंग, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, बैटरी स्टोरेज सिस्टम, आईओटी डिवाइसेज और सॉफ्टवेयर, कच्चे माल संबंधित उत्पादों एवं एसेसरीज, हाइब्रिड वाहनों से संबिधित कंपनियां और ब्रांड्स शामिल है.
प्रदूषण व तेल की खपत में आएगी कमी: औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के कारोबार ने इस क्षेत्र में ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए ढेरों अवसर प्रदान किया है. किसी भी अन्य नए सेक्टर की तरह इस सेक्टर में भी छोटी-छोटी समस्याएं हैं, जिन्हें हल करने की जरूरत है. हालांकि, फेम दो जैसी मजबूत नीतियों के चलते भारत को ग्लोबल इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित किया जा सकता है. भारत में ईवी बढ़ते प्रदूषण जैसी समस्याओं एवं तेल पर निर्भरता को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी.
ये भी पढ़ें: