नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में अवैध असलहे से फायरिंग की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter between police and miscreants) के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से बंदूक और कारतूस बरामद हुए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
रबूपुरा थाना क्षेत्र में 7 नवंबर की रात को आपसी झगड़े में आरोपी ने अवैध असलहे से फायरिंग की थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी. मंगलवार को तीर्थली गांव के पास से मुठभेड़ के बाद रबूपुरा पुलिस ने तीर्थली गांव निवासी शाहरुख को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 315 बोर की बंदूक, एक कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लड्डू खिलाए और सामान लेकर हो गए फरार, नशा खुरानी गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार
रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि तीर्थली गांव निवासी सलमान ने रबूपुरा थाने पर आकर सूचना दी कि साजिद, शाहरुख, रहीम, समसू, ताहिर और आसिफ से पीड़ित की गाली गलौज और झगड़ा हो गया, जिसके बाद शाहरुख ने अवैध असलहे से पीड़ित पर फायरिंग कर दी. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए रबूपुरा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश से भारत में हो रही तस्करी, बीएसएफ ने पकड़ा 30 लाख का सोना
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार शाहरुख का लंबा आपराधिक इतिहास है. शाहरुख पर रबूपुरा थाना क्षेत्र में आधे दर्जन से ज्यादा आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और मंगलवार को तीर्थली चौक के पास से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से वायरल वीडियो में दिखाए गए. हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर उसे जेल भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप