नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए जरूरी सेवाओं से जुड़ी चीजों को छूट दी गई है.
इसी कड़ी में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार सब्जी, फल विक्रेताओं को छूट दी जा रही हैं. ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को सब्जी, फल को लेकर कोई किल्लत ना हो. दिल्ली में ऐसे ही सब्जी विक्रेताओं से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.
सब्जी और फलों के दामों में नहीं हुई ज्यादा बढ़ोतरी
लॉकडाउन होने के बावजूद भी सब्जियों की वैरायटी में कोई कमी नहीं आई हैं. वही फल भी बेचे जा रहे हैं. सब्जी और फल विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी में कोई ज्यादा महंगाई नहीं हुई हैं. सब्जी और फलों के दामों में थोड़ी ही बढ़ोतरी हुई है, जैसे कि आलू 30 रुपये किलोग्राम हो गया है वही टमाटर का भी उतना ही दाम है.
अगर फलों की बात की जाए तो पपीता 30 रुपये किलोग्राम मिल रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो सब्जी और फलों की बिक्री में किसी भी प्रकार की कमी दिखाई नहीं दे रही है. लोगों को सब्जी और फल पर्याप्त रूप से मिल रहे हैं.