नई दिल्ली: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र बदरपुर के लोगों को दीपावली का तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि बदरपुर क्षेत्र से डीटीसी की बसें चलाई गई हैं, इस सुविधा के बाद क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
बता दें कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के दुर्गम इलाकों में से एक है और यहां घनी आबादी होने के वजह से बीते कई सालों से डीटीसी की सेवा बाधित थी. हालांकि पहले इन क्षेत्रों में बसे चला करती थी लेकिन पिछले कुछ सालों से यह बस सेवा बंद हो चुकी थी. लेकिन एक बार फिर यहां के स्थानीय विधायक रामवीर सिंह बिधूरी का कहना है कि यहां से बसों की शुरुआत कर दी गई है, जो दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी.
रामवीर सिंह बिधूड़ी के मुताबिक इन स्थानों में शुरु होगी बस सेवा.
- मीठापुर चौक से बदरपुर मेट्रो स्टेशन शटल सेवा.
- मीठापुर चौक से आईएनए, वाया बदरपुर, अपोलो अस्पताल, नेहरू प्लेस, एम्स से आईएनए तक.
- मीठापुर चौक से नई दिल्ली, वाया लोहिया पुल, कालिंदी कुंज, अपोलो अस्पताल, आश्रम, निजामुद्दीन से नई दिल्ली तक.