ETV Bharat / state

DTC Bus Fire: दिल्ली के मेहरौली सड़क पर DTC बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित - डीटीसी बस में आग

दिल्ली में बदरपुर महरौली के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक डीटीसी बस में भीषण आग लग गई. राहत की बात ये है कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया.

DTC बस में लगी आग
DTC बस में लगी आग
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 11:38 AM IST

DTC बस में लगी आग

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर महरौली सड़क पर एक डीटीसी बस में आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो गुरुवार शाम का है, जब बदरपुर से लाल कुआं की तरफ जा रही डीटीसी की बस में आग लग गई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बस में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला गया और इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

दिल्ली डीटीसी बस में आग: जानकारी के अनुसार इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर के सतर्कता के कारण समय रहते बस में मौजूद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि डीटीसी की बसों में आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आते रहती है, हाल ही में बीते 19 फरवरी को दिल्ली के हैदरपुर बादली इलाके में एक डीटीसी की बस में आग लग गई थी. उससे पहले 6 फरवरी को कंझावला इलाके में भी एक डीटीसी के लो फ्लोर बस में आग लग गई थी, हालांकि इस दौरान भी सभी यात्री बाल-बाल बच गए थे.

ये भी पढ़ें: 13 साल से फरार वांछित अपराधी को स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना पर किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में डीटीसी बसों को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियों खासकर बीजेपी द्वारा दिल्ली सरकार पर हमला बोला जाता है. बीजेपी का कहना है कि जब से केजरीवाल सरकार दिल्ली की सत्ता में आई है, तब डीटीसी बसों की देखरेख सही से नहीं हो पा रही है, जिसके चलते बसों की हालत बदहाल पड़ी हुई है और वह चलने की हालत में नहीं है. दिल्ली भाजपा का आरोप है कि अक्सर राजधानी में डीटीसी की बसों में हादसा होता रहता है और उसमें आग लग जाती है, जो कहीं न कहीं इसमें यात्रा करने वाले लोगों के जान के साथ खिलवाड़ है. इन सबके लिए जिम्मेवार दिल्ली सत्ता में काबिज केजरीवाल की सरकार है.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर नगर में गश्त के दौरान दो चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी, पिस्तौल और कारतूस बरामद

DTC बस में लगी आग

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर महरौली सड़क पर एक डीटीसी बस में आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो गुरुवार शाम का है, जब बदरपुर से लाल कुआं की तरफ जा रही डीटीसी की बस में आग लग गई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बस में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला गया और इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

दिल्ली डीटीसी बस में आग: जानकारी के अनुसार इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर के सतर्कता के कारण समय रहते बस में मौजूद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि डीटीसी की बसों में आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आते रहती है, हाल ही में बीते 19 फरवरी को दिल्ली के हैदरपुर बादली इलाके में एक डीटीसी की बस में आग लग गई थी. उससे पहले 6 फरवरी को कंझावला इलाके में भी एक डीटीसी के लो फ्लोर बस में आग लग गई थी, हालांकि इस दौरान भी सभी यात्री बाल-बाल बच गए थे.

ये भी पढ़ें: 13 साल से फरार वांछित अपराधी को स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना पर किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में डीटीसी बसों को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियों खासकर बीजेपी द्वारा दिल्ली सरकार पर हमला बोला जाता है. बीजेपी का कहना है कि जब से केजरीवाल सरकार दिल्ली की सत्ता में आई है, तब डीटीसी बसों की देखरेख सही से नहीं हो पा रही है, जिसके चलते बसों की हालत बदहाल पड़ी हुई है और वह चलने की हालत में नहीं है. दिल्ली भाजपा का आरोप है कि अक्सर राजधानी में डीटीसी की बसों में हादसा होता रहता है और उसमें आग लग जाती है, जो कहीं न कहीं इसमें यात्रा करने वाले लोगों के जान के साथ खिलवाड़ है. इन सबके लिए जिम्मेवार दिल्ली सत्ता में काबिज केजरीवाल की सरकार है.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर नगर में गश्त के दौरान दो चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी, पिस्तौल और कारतूस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.