नई दिल्ली/नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के खेल मैदान में बुधवार को ड्रोन शो का आयोजन किया गया. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में पहली बार किसी कॉलेज परिसर में ड्रोन शो का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम दादरी कोमल पवार और एसीपी अरविंद कुमार थे.
लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष मनोहर थहरानी ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लॉयड स्टील सेंटर के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के आसपास के किसानों और पुलिस के जवानों की जरूरत के अनुसार ड्रोन का प्रशिक्षण मुफ्त में करवाया जाएगा. इस मौके पर लॉयड कॉलेज के निर्देशक डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है. शो में 5 ड्रोन को हवा में उड़ाया गया. सभी ड्रोन की अलग-अलग विशेषता है.
राजीव अग्रवाल ने बताया कि लॉयड स्किल सेंटर में हमारे शिक्षकों और छात्रों ने कृषि कार्यों में सहयोगी ड्रोन को विकसित किया गया है. एक विशेष ड्रोन को भी इस शो में प्रदर्शित किया गया, जिसके माध्यम से हिंसा वाले क्षेत्र में आसानी से निरीक्षण किया जा सकता है और जो भी निर्देश होगा उसे ड्रोन में लगे माई के माध्यम से तेजी से प्रसारित किया जा सकता है. देश में आए दिन बढ़ने वाली हिंसा और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आक्रोशित भीड़ व संगीन गलियों में प्रशासनिक अधिकारी तेजी से सूचना प्रसारित नहीं कर पाते. इस स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन काफी मददगार होगा, जिसके माध्यम से आसानी से संगीन गलियों में भी संदेश प्रसारित किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Bhairon Marg underpass project: ऊपर रोज गुजरती है 120 से ज्यादा ट्रेनें, नीचे तैयार हो रहा अंडरपास, जानें कैसे
लॉयड स्किल सेंटर के प्रमुख डॉ. मनीष सारस्वत ने बताया कि हमारे यहां नियमित रूप से ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. साथ ही ईवी और लिथियम आयन बैटरी से जुड़े कई रोजगार परक सर्टिफिकेशन कोर्स भी चलाई जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: आठवीं के छात्रों के दो गुटों में हुआ झगड़ा, बीच-बचाव करने गए युवक को मारा चाकू