नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर सेंट्रल मार्केट में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने बने पार्क का नामकरण निगम पार्षद नंदिनी शर्मा ने 16 फरवरी 2021 को किया था. पार्क का नामकरण लक्ष्मी नारायण वाटिका पार्क के रूप में किया गया. मौजूदा समय में इस पार्क में ऐसी कई खामियां हैं जिनके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और लोगों की जान भी जा सकती है.
बता दें कि पिछले साल 16 फरवरी को मालवीय नगर से निगम पार्षद नंदिनी शर्मा ने पार्क का नामकरण तो जरूर कर दिया. नामकरण वाले दिन पार्क को अच्छी तरीके से सजाया गया था. कई पेड़-पौधे भी लगाए गए थे. पार्क में लगे बिजली के खंभों से तार लगातार अभी भी निकल रहे हैं और नंगा तारा किसी से भी छू गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार नाम बदलने का काम कर रही है और ग्राउंड जीरो पर बीजेपी बिल्कुल भी काम नहीं करती. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर काम करती तो बिजली की खंभे के तार बाहर नहीं निकल रहे होते.
ये भी पढ़ें:-एमसीडी उपचुनावः मनीष सिसोदिया ने रोड शो कर मांगा वोट
पिछले 5 दिन से पार्क में पत्तियां गिरी हैं और सफाई नहीं की जा रही है. इससे लगता है कि बीजेपी सिर्फ पार्क का नामकरण करके चली गई लेकिन पार्क की देखभाल करने वाला कोई नहीं है.