नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से डीडीएमए ने फैसला लिया है कि इस वर्ष छठ पूजा पर सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा ना ही लोग घाटों पर आकर छठ मना सकेंगे, लोगों को घर पर ही रह कर छठ करना होगा. वहीं इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने भी लोगों को घर पर ही रह कर छठ करने की बात कही है. साथ ही कोरोना को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. वहीं लोगों का कहना है कि वे सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए घर पर ही पूजा करेंगे.
भक्त घर पर ही मनाएंगे छठ
ईटीवी भारत की टीम ने छठ घर पर ही मनाने के फैसले पर छठी मैया के भक्तों से बातचीत की तो भक्तों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि हम घर पर ही छठ पूजा करेंगे. जो सरकार और कोर्ट ने कहा है उसका पालन करेंगे क्योंकि कोरोना संकट को देखते हुए जो सरकार ने फैसला लिया है, उसका पालन हम लोग करेंगे.
साथ ही लोगों का कहना था कि हमें कुछ कमी महसूस हो रही है लेकिन क्या करें कोरोना बढ़ रहा है सरकारी फैसला जो है वह ठीक है हम घरों पर ही व्यवस्था कर अपने परिजनों के साथ अच्छे से छठ पूजा मनाएंगे.
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए डीडीएमए के द्वारा इस वर्ष छठ पूजा पर सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है और छठ मैया के भक्तों से घर पर रहकर ही छठ पूजा करने की अपील प्रशासन के द्वारा की गई है. इसका पालन लोग करते हुए नजर आ रहे हैं.