ETV Bharat / state

Chhath pooja in Delhi: झाग भरी यमुना में चैती छठ के मौके पर श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य - भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य

राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना किनारे सोमवार को छठ पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया. वहीं इस दौरान बड़ी मात्रा में यमुना में सफेद रंग का झाग नजर आया, जिसके बीच खड़े होकर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देते दिखे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 8:27 PM IST

कालिंदी कुंज के निकट यमुना में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

नई दिल्लीः पूर्वांचल के लोगों का पारंपरिक त्योहार चैती छठ पर राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. यहां पर भारी मात्रा में झाग है, इसलिए श्रद्धालु यमुना के पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया. आज हर्षोल्लास के साथ चैती छठ का पर्व मनाया जा रहा है.

कालिंदी कुंज यमुना किनारे छठ पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि पुलिस हमें यहां आने से रोक रही है, जबकि हर कोई जानता है कि छठ पूजा में कोई गंदगी नहीं होना चाहिए. छठ के लिए घाट की साफ-सफाई की जाती है. अगर हम छठ करने के लिए यहां ना आएं तो फिर कहां जाएं? श्रद्धालुओं ने बताया कि यमुना में काफी गंदगी है. पूजा करने के लिए मजबूरी में हम यहां आए हैं और यमुना में झाग के बीच पूजा कर रहे हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और यमुना को साफ-सुथरा रखना चाहिए.

श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

श्रद्धालुओं का कहना था कि आज हम सब भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए यमुना किनारे पहुंचे हैं और अपनी पूजा कर रहे हैं. इस दौरान छठ व्रती झाग से भरे यमुना में खड़े होकर अर्घ्य देते नजर आए. बता दें बीते कई दिनों से लगातार दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना में बड़ी मात्रा में सफेद रंग का झाग नजर आ रहा है और यह सिलसिला सोमवार को छठ पर्व के दिन भी जारी है. दरअसल, यमुना के पानी में अमोनिया का मात्रा बढ़ने के कारण बड़ी मात्रा में सफेद रंग का झाग नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः Notice to Rahul Gandhi : राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

बता दें, चैती छठ का पहला अर्घ्य डूबते हुए भगवान भास्कर को सोमवार शाम को दिया गया. वहीं मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन किया गया. छठ का पर्व नहाए खाए के साथ शुरू होता है और चार दिनों तक चलता है. छठ महापर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है. चैती छठ पर्व की शुरुआत शनिवार को नहाए खाए के साथ हुई थी. रविवार को खरना हुआ था और सोमवार को पहला अर्घ्य हुआ. मंगलवार सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर चार दिवसीय पर्व का समापन होगा.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल की पत्नी बोली, अतीक अहमद ने मेरा परिवार उजाड़ा है उसका भी ऐसा ही सर्वनाश हो

कालिंदी कुंज के निकट यमुना में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

नई दिल्लीः पूर्वांचल के लोगों का पारंपरिक त्योहार चैती छठ पर राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. यहां पर भारी मात्रा में झाग है, इसलिए श्रद्धालु यमुना के पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया. आज हर्षोल्लास के साथ चैती छठ का पर्व मनाया जा रहा है.

कालिंदी कुंज यमुना किनारे छठ पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि पुलिस हमें यहां आने से रोक रही है, जबकि हर कोई जानता है कि छठ पूजा में कोई गंदगी नहीं होना चाहिए. छठ के लिए घाट की साफ-सफाई की जाती है. अगर हम छठ करने के लिए यहां ना आएं तो फिर कहां जाएं? श्रद्धालुओं ने बताया कि यमुना में काफी गंदगी है. पूजा करने के लिए मजबूरी में हम यहां आए हैं और यमुना में झाग के बीच पूजा कर रहे हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और यमुना को साफ-सुथरा रखना चाहिए.

श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

श्रद्धालुओं का कहना था कि आज हम सब भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए यमुना किनारे पहुंचे हैं और अपनी पूजा कर रहे हैं. इस दौरान छठ व्रती झाग से भरे यमुना में खड़े होकर अर्घ्य देते नजर आए. बता दें बीते कई दिनों से लगातार दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना में बड़ी मात्रा में सफेद रंग का झाग नजर आ रहा है और यह सिलसिला सोमवार को छठ पर्व के दिन भी जारी है. दरअसल, यमुना के पानी में अमोनिया का मात्रा बढ़ने के कारण बड़ी मात्रा में सफेद रंग का झाग नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः Notice to Rahul Gandhi : राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

बता दें, चैती छठ का पहला अर्घ्य डूबते हुए भगवान भास्कर को सोमवार शाम को दिया गया. वहीं मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन किया गया. छठ का पर्व नहाए खाए के साथ शुरू होता है और चार दिनों तक चलता है. छठ महापर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है. चैती छठ पर्व की शुरुआत शनिवार को नहाए खाए के साथ हुई थी. रविवार को खरना हुआ था और सोमवार को पहला अर्घ्य हुआ. मंगलवार सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर चार दिवसीय पर्व का समापन होगा.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल की पत्नी बोली, अतीक अहमद ने मेरा परिवार उजाड़ा है उसका भी ऐसा ही सर्वनाश हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.