ETV Bharat / state

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ प्रदर्शन - इंडिया फॉर इंडियंस के प्रमुख चरणजीत सिंह भल्ला

वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर और आसपास के इलाके सहित दिल्ली के अन्य इलाकों में अवैध तरीके से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ लोगों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व करने वाली संस्था इंडिया फॉर इंडियंस के प्रमुख चरणजीत सिंह भल्ला ने कहा कि वह इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 10:34 PM IST

अवैध तरीके से रह रहे विदेशियों के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्लीः वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर और आसपास के इलाके सहित दिल्ली के दूसरे इलाकों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी मूल के लोगों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एक विरोध मार्च निकाला. इन्होंने सरकार से मांग की कि जो विदेशी मूल के लोग ऐसे अवैध रूप से रह रहे हैं, उनके खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें वापस उनके देश भेजा जाए.

वेस्ट दिल्ली के ओल्ड महावीर नगर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से लेकर इलाके के अलग-अलग क्षेत्र में विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में धार्मिक और अन्य संस्थाओं के साथ-साथ आरडब्लूए और कॉलोनी के लोग शामिल हुए. इसमें महिलाएं भी शामिल थीं और वे हाथ में बैनर और तख्ती लेकर मार्च निकाल रहे थे. इस बैनर में साफ तौर पर अवैध रूप से रह रहे विदेशी मूल के लोगों के खिलाफ नारे लिखे हुए थे. इसका नेतृत्व करने वाली संस्था इंडिया फॉर इंडियंस के प्रमुख चरणजीत सिंह भल्ला का कहना है कि कई इलाकों में अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोगों की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और वे लगातार शिकायत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि यह देश के लिए आने वाले समय में बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न करेंगे, क्योंकि जिस तरह से पहले देश में अंग्रेज, डच, मुगल और रोहिंग्या आए, उसी तरह से यह भी यहां रहकर यहां समस्याएं पैदा करेंगे. इसलिए अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोगों को सरकार को तुरंत उनके देश वापस भेज देना चाहिए. भल्ला ने कहा कि सरिता विहार इलाके में इसी तरह से रह रहे अवैध रूप से रोहिंग्या वोटर लिस्ट में भी अपना नाम लिखवा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी मूल के ये लोग ड्रग्स के धंधे के साथ-साथ लोगों के साथ फ्रॉड भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट वीजा, एजुकेशन वीजा और ट्रीटमेंट वीजा के नाम पर ये लोग वहां से आकर यहां रहते हैं और वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

भल्ला ने यह भी दावा किया कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि यहां रहने वाले अवैध रूप से नाइजीरियन अपने आधार कार्ड भी बनवाने में जुट गए हैं. अगर यह बात सही साबित होती है तो यह देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है. उन्होंने दावा किया कि इस गंभीर मसले को लेकर वह जल्द देश के प्रधानमंत्री से मिलने की कोशिश में हैं.

ये भी पढ़ेंः CBSE Exam for 10th and 12th : सीबीएसई बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से

अवैध तरीके से रह रहे विदेशियों के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्लीः वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर और आसपास के इलाके सहित दिल्ली के दूसरे इलाकों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी मूल के लोगों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एक विरोध मार्च निकाला. इन्होंने सरकार से मांग की कि जो विदेशी मूल के लोग ऐसे अवैध रूप से रह रहे हैं, उनके खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें वापस उनके देश भेजा जाए.

वेस्ट दिल्ली के ओल्ड महावीर नगर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से लेकर इलाके के अलग-अलग क्षेत्र में विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में धार्मिक और अन्य संस्थाओं के साथ-साथ आरडब्लूए और कॉलोनी के लोग शामिल हुए. इसमें महिलाएं भी शामिल थीं और वे हाथ में बैनर और तख्ती लेकर मार्च निकाल रहे थे. इस बैनर में साफ तौर पर अवैध रूप से रह रहे विदेशी मूल के लोगों के खिलाफ नारे लिखे हुए थे. इसका नेतृत्व करने वाली संस्था इंडिया फॉर इंडियंस के प्रमुख चरणजीत सिंह भल्ला का कहना है कि कई इलाकों में अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोगों की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और वे लगातार शिकायत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि यह देश के लिए आने वाले समय में बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न करेंगे, क्योंकि जिस तरह से पहले देश में अंग्रेज, डच, मुगल और रोहिंग्या आए, उसी तरह से यह भी यहां रहकर यहां समस्याएं पैदा करेंगे. इसलिए अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोगों को सरकार को तुरंत उनके देश वापस भेज देना चाहिए. भल्ला ने कहा कि सरिता विहार इलाके में इसी तरह से रह रहे अवैध रूप से रोहिंग्या वोटर लिस्ट में भी अपना नाम लिखवा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी मूल के ये लोग ड्रग्स के धंधे के साथ-साथ लोगों के साथ फ्रॉड भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट वीजा, एजुकेशन वीजा और ट्रीटमेंट वीजा के नाम पर ये लोग वहां से आकर यहां रहते हैं और वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

भल्ला ने यह भी दावा किया कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि यहां रहने वाले अवैध रूप से नाइजीरियन अपने आधार कार्ड भी बनवाने में जुट गए हैं. अगर यह बात सही साबित होती है तो यह देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है. उन्होंने दावा किया कि इस गंभीर मसले को लेकर वह जल्द देश के प्रधानमंत्री से मिलने की कोशिश में हैं.

ये भी पढ़ेंः CBSE Exam for 10th and 12th : सीबीएसई बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.