नई दिल्ली: लॉकडाउन 5.0 में मिली छूट के बावजूद गाजियाबाद और दिल्ली के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद है. गाजियाबाद प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए दिल्ली बॉर्डर को सील किया गया है और आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को ही परिचालन की अनुमति दी गई है.
यूपी गेट पर की गई बैरिकेडिंग
बता दें कि लॉकडाउन 5.0 में एक राज्यों से दूसरे राज्यों में जाने के लिए किसी प्रकार की मनाही नहीं है, लेकिन गाजियाबाद प्रशासन द्वारा यूपी के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. हालांकि दिल्ली की तरफ से बॉर्डर खुले हैं, लेकिन यूपी बॉर्डर सील होने के कारण कोई भी वाहन गाजियाबाद की तरफ नहीं जा पा रहे हैं.
वाहनों की चेकिंग कर रहे यूपी पुलिस के कुछ जवानों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हमें यह आदेश मिले हैं कि बॉर्डर को पूरी तरह से बंद किया जाए और आवश्यक सेवा वस्तु से जुड़े वाहनों को ही बॉर्डर पार करने दिया जाए. इसलिए हम सभी वाहनों की जांच कर रहे हैं और जिनके पास वैध पास नहीं है, उन्हें हम गाजियाबाद में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.