नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते आपराधिक वारदातों की एक बड़ी वजह आसानी से उपलब्ध होने वाला हथियार हैं. चोर से लेकर झपटमार तक बेखौफ होकर हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे बदमाशों और अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. महज 10 दिन के अंदर 100 से ज्यादा बदमाशों को हथियार समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अवैध हथियारों के खिलाफ हथियार चलाने के आदेश
जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह राजधानी में 24 घंटे के भीतर 6 हत्याओं को अंजाम दिया गया. इनमें से 5 हत्याओं में अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा झपटमारी और चोरी के दौरान भी हथियार इस्तेमाल होने के मामले पुलिस के सामने आए हैं.
इसे दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एक तरफ अवैध हथियार रखने वाले तो दूसरी तरफ इन्हें सप्लाई करने वालों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं.
10 दिन में 100 से ज्यादा गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते दस दिनों से लगातार दिल्ली पुलिस अवैध हथियार को लेकर अभियान चला रही है. इस दौरान 100 से ज्यादा बदमाशों को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अकेले क्राइम ब्रांच ने 40 से ज्यादा बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग भी क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किए हैं.
पड़ोसी राज्यों से भी लेंगे मदद
पुलिस के मुताबिक अभी तक सामने आए मामले बताते हैं कि राजधानी में हथियार यूपी के मेरठ, मध्य प्रदेश के खरगोन, धार और बिहार के मुंगेर से ज्यादा मात्रा में खपाए जा रहे हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब इन राज्यों की पुलिस के सामने भी इस मुद्दे को उठाएगी. पुलिस का मानना है कि अगर हथियार तैयार करने वाले गैंग पर शिकंजा कसा गया तो अपराधियों को हथियार नहीं मिलेगा. ऐसे में अपराध में अपने आप ही कमी आएगी.