नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली की अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक हत्या और डकैती के मामले को सुलझा लिया है. जिसमें तीन आरोपियों के साथ एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार और लूटे गए ₹73 लाख रुपए के साथ साथ दो मोबाइल फोन और एक सोने की चेन के साथ 10 जिंदा कारतूस को भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने जेल भेज दिया है.
लाखों रुपये और एक पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार पुलिस ने घायल पवन को अस्पताल में कराया था भर्ती आपको बता दें कि 29 फरवरी को अमर कॉलोनी थाने में शाम करीब 7:30 बजे एक पीसीआर को कॉल मिली थी. नई दिल्ली के कैलाश की पूर्व गढ़ी के प्रकाश मोहल्ला में एक पवन पांडे नाम के युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया था और रुपयों से भरे बैग को बदमाशों ने छीन लिया था. इसके बाद अमर कॉलोनी थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायल को नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती करवाया.
48 घंटों के अंदर दिल्ली पुलिस ने किया आरोपियों को अरेस्टइस पूरे मामले की जांच के लिए अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक टीम का गठन किया. जिसमें एसएचओ अनंत कुमार गुंजन एडिशनल एसएचओ प्रेम कुमार और सब इंस्पेक्टर अमित कुमार के साथ-साथ कई कॉन्स्टेबल भी शामिल थे. महज 48 घंटों के अंदर अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के घटना स्थल से 2 कारतूस किये थे बरामदपुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस के साथ एक जिंदा कारतूस सड़क से बरामद किया. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया और दिल्ली पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक युवक डिलीवरी ब्वॉय के रूप में एक कंपनी में काम करता था.
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी रमेश मौर्य मृतक युवक के ऑफिस में काम करता था और उसने कहा कि उसे पैसों की जरूरत थी. इसलिए उसने पवन पांडे को गोली मारी इसके साथ ही दूसरे आरोपी का नाम सुशील बंसल है और तीसरा आरोपी दीपक शर्मा है. जो कि सभी दिल्ली NCR के ही रहने वाले हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और लगातार आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है.