नई दिल्लीः तीनों नए कृषि कानून के खिलाफ पिछले 62 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ की तर्ज पर दिल्ली की सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इतना ही नहीं किसान संगठनों ने एक फरवरी को दिल्ली के अलग-अलग जगहों से संसद की ओर पैदल मार्च करने का भी एलान किया है. वहीं सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस, अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है.
दिल्ली के जोर बाग में राज्य पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी लगा दी गई है. थ्री लेयर बैरिकेडिंग कर दी गई है और लगातार दिल्ली पुलिस ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी रख रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस अब आने-जाने वालों को भी वापस कर दे रही है.
बता दें कि किसान आंदोलन का समर्थन बीजेपी को छोड़कर लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं, लेकिन सरकार ने अब साफ कर दिया है कि तीनों नए कानून को वापस नहीं लिया जाएगा. बल्कि उसमें कुछ संशोधन किया जाएगा.