ETV Bharat / state

Delhi Child Care Institutions: चाइल्ड केयर संस्थानों को अपग्रेड करेगी केजरीवाल सरकार, जानिए वजह

केजरीवाल सरकार अपने चाइल्ड केयर संस्थानों को अपग्रेड करने का काम कर रही है, जिसके अंतर्गत बच्चों को स्किल व आर्ट आधारित शिक्षा देने का काम किया जायेगा.

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार अपने चाइल्ड केयर संस्थानों को अपग्रेड करेगी. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार की महिला और बाल विकास मंत्री आतिशी ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. आतिशी ने कहा कि चाइल्ड केयर संस्थानों में वो बच्चे आते हैं, जो बहुत भयावह अतीत से गुजरे होते हैं. ऐसे उन बच्चों को अपना अतीत भुलाकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए विशेष देखभाल करना बहुत जरूरी है.

मंत्री आतिशी ने कहा कि अब सरकार के चाइल्ड केयर संस्थानों में भी मिशन बुनियाद की शुरुआत होगी. बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने चाइल्ड केयर संस्थानों में सरकार बच्चों के अपस्किलिंग का काम भी करेगी. उम्र और जरुरत के अनुसार बच्चों को स्किल आधारित शिक्षा दी जाएगी, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा.

चाइल्ड केयर संस्थानों को अपग्रेड करेगी केजरीवाल सरकार
चाइल्ड केयर संस्थानों को अपग्रेड करेगी केजरीवाल सरकार

बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जाएगा: आप मंत्री ने कहा कि, चाइल्ड केयर संस्थानों में आने वाले बच्चों की कई विशेष जरूरतें होती है. भूतकाल में उनके साथ जो भी हुआ उससे वो कुंठा ग्रस्त होते है, जिससे उबरने के लिए बेहद जरुरी है कि उन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जाए. ऐसे में अब केजरीवाल सरकार अपने चिल केयर संस्थानों में बच्चों को आर्ट आधारित शिक्षा देगी. म्यूजिक, आर्ट, डांस आदि के माध्यम से न केवल बच्चों की पढ़ाई होगी, बल्कि उन्हें यह खुश रहना भी सीखाएगा. उन्होंने कहा कि आर्ट आधारित गतिविधियों से बच्चों की रचनात्मकता भी बढ़ेगी और वे खुद को आर्ट के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से पहलवानों का PM पर निशाना, बजरंग पुनिया बोले- मुझे डराया जा रहा...

चाइल्ड केयर संस्थानों के कर्मचारियों भी होंगे प्रशिक्षित: आतिशी ने कहा कि सरकार अपने चाइल्ड केयर संस्थानों के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करेगी. ये ट्रेनिंग, उन्हें चाइल्ड केयर संस्थानों में आने वाले बच्चों की जरूरतों को समझने और उनके प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने में मदद करेगी. वर्तमान में दिल्ली सरकार द्वारा 25 चाइल्ड केयर संस्थान चलाए जा रहे है. इसमें 6 से 18 साल के बच्चों के लिए 16 चिल्ड्रन होम, 0 से 6 साल तक के बच्चों के लिए 3 ऑब्जरवेशन होम, 1 स्पेशल होम, 2 प्लेस ऑफ सेफ्टी व 2 आफ्टर केयर होम शामिल है.

ये भी पढ़ें: Delhi Govt School tree planting: सरकारी स्कूलों में लगेंगे लाखों पौधे, जानिए क्या है सरकार का उद्देश्य

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार अपने चाइल्ड केयर संस्थानों को अपग्रेड करेगी. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार की महिला और बाल विकास मंत्री आतिशी ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. आतिशी ने कहा कि चाइल्ड केयर संस्थानों में वो बच्चे आते हैं, जो बहुत भयावह अतीत से गुजरे होते हैं. ऐसे उन बच्चों को अपना अतीत भुलाकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए विशेष देखभाल करना बहुत जरूरी है.

मंत्री आतिशी ने कहा कि अब सरकार के चाइल्ड केयर संस्थानों में भी मिशन बुनियाद की शुरुआत होगी. बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने चाइल्ड केयर संस्थानों में सरकार बच्चों के अपस्किलिंग का काम भी करेगी. उम्र और जरुरत के अनुसार बच्चों को स्किल आधारित शिक्षा दी जाएगी, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा.

चाइल्ड केयर संस्थानों को अपग्रेड करेगी केजरीवाल सरकार
चाइल्ड केयर संस्थानों को अपग्रेड करेगी केजरीवाल सरकार

बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जाएगा: आप मंत्री ने कहा कि, चाइल्ड केयर संस्थानों में आने वाले बच्चों की कई विशेष जरूरतें होती है. भूतकाल में उनके साथ जो भी हुआ उससे वो कुंठा ग्रस्त होते है, जिससे उबरने के लिए बेहद जरुरी है कि उन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जाए. ऐसे में अब केजरीवाल सरकार अपने चिल केयर संस्थानों में बच्चों को आर्ट आधारित शिक्षा देगी. म्यूजिक, आर्ट, डांस आदि के माध्यम से न केवल बच्चों की पढ़ाई होगी, बल्कि उन्हें यह खुश रहना भी सीखाएगा. उन्होंने कहा कि आर्ट आधारित गतिविधियों से बच्चों की रचनात्मकता भी बढ़ेगी और वे खुद को आर्ट के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से पहलवानों का PM पर निशाना, बजरंग पुनिया बोले- मुझे डराया जा रहा...

चाइल्ड केयर संस्थानों के कर्मचारियों भी होंगे प्रशिक्षित: आतिशी ने कहा कि सरकार अपने चाइल्ड केयर संस्थानों के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करेगी. ये ट्रेनिंग, उन्हें चाइल्ड केयर संस्थानों में आने वाले बच्चों की जरूरतों को समझने और उनके प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने में मदद करेगी. वर्तमान में दिल्ली सरकार द्वारा 25 चाइल्ड केयर संस्थान चलाए जा रहे है. इसमें 6 से 18 साल के बच्चों के लिए 16 चिल्ड्रन होम, 0 से 6 साल तक के बच्चों के लिए 3 ऑब्जरवेशन होम, 1 स्पेशल होम, 2 प्लेस ऑफ सेफ्टी व 2 आफ्टर केयर होम शामिल है.

ये भी पढ़ें: Delhi Govt School tree planting: सरकारी स्कूलों में लगेंगे लाखों पौधे, जानिए क्या है सरकार का उद्देश्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.