नई दिल्ली: राजधानी में चुनावी प्रक्रिया जारी है, चुनाव से पहले लगातार दिल्ली में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में साउथ ईस्ट जिला निर्वाचन अधिकारी हरलीन कौर की जानिब से कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के दयाल सिंह कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों के साथ ही मौजूद लोगों को वोटिंग के लिए शपथ दिलाई गईं.
साउथ ईस्ट जिला निर्वाचन अधिकारी ने दयाल सिंह कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें रंगारंग कार्यक्रम हुआ और इसमें छात्रों के साथ ही मौजूद लोगों को वोटिंग के लिए शपथ दिलाई गई. साथ ही इस दौरान वोटिंग के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और ईवीएम मशीन पर डमी वोट भी कराया गया. इस कार्यक्रम के जरिए चुनाव आयोग की कोशिश है कि वह युवा मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित कर सकें.
छात्रों से मॉक पोल कराया गया
इस कार्यक्रम के दौरान जुगबीर सिंह, नोडल अफसर, स्वीप ने कॉलेज के युवा मतदाताओं को बताया कि आप सभी देश के युवा मतदाता हैं और देश के लोकतंत्र को बनाने में देश के युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है. इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर करके शपथ ली व साथ ही साथ ईवीएम. और वीवीपेट मशीन पर सभी विद्यार्थियों से मॉक पोल करके वोट डालवा कर वोटिंग का अभ्यास कराया गया. कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया.