नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जेएनयू शिक्षक संघ और पूर्व छात्रों द्वारा रविवार को हुई घटना के विरोध में एक सभा का आयोजन किया गया था.
इस दौरान छात्रों के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पहुंची. लेकिन, वह सभा को बिना संबोधित किए हुए निकल गई.
गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार आजादी के नारे लगाते रहे. वहीं दीपिका पादुकोण ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से उनका हालचाल भी पूछा. उसके बाद वो वहां से निकल गई.
मौन रहकर दीपिका ने किया समर्थन
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण करीब दस मिनट तक छात्रों के बीच रही थी लेकिन उन्होंने इस दौरान छात्रों को संबोधित नहीं किया. वह वहां से बिना कुछ बोले ही चली गई.
इस दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपने चिर परिचित अंदाज में आजादी के नारे लगाते रहे. बता दें कि यह सभा साबरमती हॉस्टल के टी पॉइंट पर आयोजित की गई थी.