नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में बाइक बोट कंपनी परिसर में तैनात चौकीदार पर देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला (Deadly attack on watchman at bike boat office) कर दिया. हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित के भाई ने उसे बेहोशी की हालत में देखा, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए करीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है.
दरअसल, दादरी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कोट के पुल के करीब विवादित बाइक बोट कंपनी गर्वित इनोवेटिव का कार्यालय स्थित है. वर्तमान में यह बंद है. कंपनी परिसर में ही एक कॉलेज का भी निर्माण हो रहा है. इस कॉलेज का भी निर्माण ठप पड़ा है. यहां पर पास के ही कोट डेरी गांव निवासी लोकेश चौकीदार के रूप में काम करते हैं. बीते शुक्रवार को वह डयूटी पर था. तभी रात में किसी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि लोकेश बाइक बोर्ड कंपनी (bike boat office in Dadri Noida) में चौकीदारी का काम करता था. उसके पास उसका भाई नकुल भी आकर रूक जाता था. शुक्रवार को लोकेश काफी देर तक नकुल के पास नहीं पहुंचा. उसने लोकेश की साइट पर तलाश शुरू कर दी. लोकेश उसको बोहोशी की हालत में घायल पड़ा हुआ मिला. उसका पूरा शरीर खून से लतपथ था, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी, जिसके बाद लोकेश को गंभीर हालत में अशोका अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस का मानना है कि आरोपी चोरी के इलादे से यहां आए थे. पकड़े जाने पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तालश कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, स्कूटी जब्त