नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर झुग्गी वालों को फ्लैट देने का मुद्दा गरम है. वहीं दिल्ली में कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जहां फ्लैट का निर्माण झुग्गी वालों के लिए होना था. लेकिन उस प्रोजेक्ट का कार्य समय पर नहीं पूरा हो पाया है. इस कड़ी में दिल्ली के कालकाजी विधानसभा के अंतर्गत बनने वाले गोविंदपुरी में बहुमंजिला इमारत भी शामिल है. जहां हजारों की संख्या में फ्लैट झुग्गी वासियों के लिए बनना था. जिसका निर्माण कार्य 2013 में डीडीए के द्वारा शुरू हुआ था, और इस फ्लैट का निर्माण कार्य 2018 तक पूरा होना था. लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. इसी पर ईटीवी भारत के टीम ने मौके से जाकर फ्लैट के निर्माण का जायजा लिया.
कालकाजी से पूर्व निगम पार्षद व कांग्रेस नेता खविंदर सिंह कैप्टन ने बताया कि सितंबर 2013 में गोविंदपुरी में झुग्गी वासियों के लिए फ्लैट बनने का शिलान्यास उस समय की तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित ने किया था. जिसमें तत्कालीन सांसद रमेश कुमार और तत्कालिक कालकाजी विधायक व डीडीए के सदस्य सुभाष चोपड़ा के भी उपस्थित थे. और इस कार्य को दो हजार अट्ठारह तक पूरा होना था और इसमें तीन चरण में हजारों फ्लैट बने थे, लेकिन केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के उदासीनता के कारण गरीबों का या फ्लैट अभी तक नहीं बन पाया है.
निर्माण कार्य चल रहा है
बता दे कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में डीडीए के द्वारा कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में स्थित झुग्गी के लोगों के लिए बहुमंजिला फ्लैट बनाया जा रहा हैं. जिसका निर्माण डीडीए के द्वारा हो रहा है. जिसके निर्माण का कार्य 2018 में पूरा होना था, लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हो पाया. हालांकि बिल्डिंग खड़ी हो चुकी हैं और निर्माण का कार्य चल रहा है.