नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला सब्जी मंडी में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लागू किया जा रहा है, इसके लिए पुलिस के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. जहां सब्जी के ट्रकों और गाड़ियों को अलग इंट्री दी जा रही है.
वहीं सब्जी खरीदने आने वाले लोगों को अलग लाइनों में स्क्रीनिंग कर टोकन देकर इंट्री दी जा रही है और उनका नाम पता रजिस्टर में मेंटेन किया जा रहा है और पूरे मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को सुचारू रूप से लागू किया जा रहा है.
![delhi police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sed-01-okhla-vis-dl10010_20042020090443_2004f_00183_121.jpg)
डीसीपी ने ईटीवी भारत से की बातचीत
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि मंडी में पुलिस के द्वारा गाड़ियों की इंट्री अलग से दी जा रही है. वहीं मंडी में आने वाले खरीदारों की इंट्री अलग से दी जा रही है और उनको स्क्रीनिंग कर टोकन के जरिए मंडी में इंट्री दिया जा रहा है.
![police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sed-01-okhla-vis-dl10010_20042020090443_2004f_00183_151.jpg)
वहीं उन्होंने बताया कि लाइनों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक सर्कल बनाया गया है और लोगों से उन सर्कल में ही लाइन लगने के लिए बोला जा रहा है. वहीं इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है और डीसीपी ने बताया कि अमूमन शाम से लोगों का आना शुरू होता है और सुबह 4,5 बजे तक खत्म हो जाता है उसके बाद ये लोग अपने अपने इलाकों में सब्जी बेचने चले जाते हैं.
![okla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sed-01-okhla-vis-dl10010_20042020090443_2004f_00183_818.jpg)
आपको बता दें कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली का ओखला सब्जी मंडी दिल्ली के बड़े सब्जी मंडियों में से एक है, यहां हजारों की संख्या में लोग सब्जी खरीदने आते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता होते हैं. जो यहां से थोक में सब्जी खरीद फिर अलग-अलग इलाकों में सब्जियों को खुदरा में बेचते हैं. आम दिनों में यहां काफी भीड़ रहती है लेकिन लॉकडाउन के दौरान पुलिस के द्वारा कई कदम उठाए गए हैं और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही मंडी में प्रवेश दिया जा रहा है.