नई दिल्ली: देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वही स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एक अहम चुनौती होती है. जिसको सुरक्षा एजेंसिया बखूबी निभा रही है. इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किस तरीके की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम ने डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा से बातचीत की.
दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पेट्रोलिंग, पुलिसकर्मियों की तैनाती बड़ी संख्या में की गई है. खासकर साउथ ईस्ट जिला बाकी राज्यों से लगने वाले बॉर्डर को देखते हुए जिले के बाकी राज्यों से मिलने वाली सीमाओं पर सुरक्षा के कई कदम उठाए गए हैं.
वहां पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं सीसीटीवी से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर प्रमुख स्थानों, मार्केट में चौकसी बरती जा रही है और सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई हैं.
बता दें साउथ ईस्ट जिले की सीमा 2 राज्यों से मिलती है. जहां बदरपुर थाने की सीमा हरियाणा के फरीदाबाद से मिलती है. वहीं जिले के कालिंदी कुंज थाने की सीमा यूपी के नोएडा से मिलती है. इसके मद्देनजर यहां पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चौकसी ज्यादा बरती जा रही है.