नई दिल्ली: त्योहारों के मद्देनजर जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में डीसीपी के द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ पैदल पेट्रोलिंग की गई. इस दौरान डीसीपी खुद पुलिस स्टाफ के साथ पैदल घूमती हुई नजर आईं.
डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने बताया कि त्योहारों के लिए सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस स्टाफ अलर्ट पर है और जहां भी भीड़ भाड़ है वहां पर पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी कड़ी में ओखला हम औद्योगिक क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि क्राइम नियंत्रित रहे.
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल, मौजूद रहे रेलवे डीसीपी व अन्य स्टाफ कर्मचारी
ईशा पांडे ने बताया कि क्राइम को नियंत्रित करने के मकसद से पेट्रोलिंग बढ़ाया जा रहा है और अनाउंसमेंट के जरिए भी लोगों से चौकसी बरतने की अपील की जा रही है. इस दौरान ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने के एसएचओ संतन सिंह और चौकी इंचार्ज प्रकाश मीणा भी मौजूद रहे.
दिल्ली सुरक्षा के लिहाज से हमेशा संवेदनशील रहती है जिसको बखूबी दिल्ली पुलिस के द्वारा निभाया जाता है. अब जब त्योहारों के सीजन चल रहे हैं तो जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और चौकसी बरती जा रही है. इसी कड़ी में ओखला औद्योगिक क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में भी चौकसी बरती जा रही है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप