नई दिल्ली: नवरात्रि को लेकर देशभर में धूम देखी जा रही है. जगह-जगह भव्य पूजा पंडाल बनाए गए हैं, जिसको देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. दिल्ली में मिनी बंगाल के नाम से जाने जाने वाले चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) में भी नवरात्र को लेकर कई भव्य पंडाल बनाए गए हैं. वहीं, चितरंजन पार्क के दी कोऑपरेटिव ग्राउंड दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. जो बिहार के कैमूर जिले में स्थित मुंडेश्वरी माता मंदिर के थीम पर बनाया गया है. यह भक्तों को अपनी तरफ खूब आकर्षित कर रहा है. यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त आ रहे हैं और माता मुंडेश्वरी मंदिर के थीम पर बने पंडाल और यहां पर स्थापित माता के प्रतिमा का दर्शन कर रहे हैं.
माता मुंडेश्वरी देवी मंदिर के थीम पर बने पंडाल को लेकर पूजा समिति का कहना है कि हमारे पूजा समिति के इस साल 48 साल पूरे हो गए हैं. हम अगले 2 साल में 50 साल के हो जाएंगे और इसी वजह से हम लोगों ने यह तय किया है कि अगले 2 साल हम लोग किसी न किसी माता के मंदिर को यहां प्रदर्शित पंडाल के रूप में करेंगे ताकि लोग उनको जान सके.
को-ऑपरेटिव पूजा समिति की कोषाध्यक्ष लिपि चटर्जी ने बताया कि हम लोगों ने इस बार अपने पंडाल का थीम बिहार के कैमूर में स्थित मुंडेश्वरी मंदिर से लिया है. यह मंदिर विश्व का सबसे पुराना हिंदू मंदिर है. और यह मंदिर भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है. साथ ही मंदिर की खासियत है कि यहां पर रक्त विहीन बली दी जाती है.
माता ने रक्तबीज नामक दानव का संहार यहीं पर किया था और मान्यताओं के अनुसार तभी से यहां पर मंदिर स्थित है. जो काफी प्राचीन कालीन मंदिर है. मुंडेश्वरी माता मंदिर के थीम पर बने पंडाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और पंडाल को देख रहे हैं. यहाँ लाखों की संख्या में नवरात्रों में लोग पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें : नवरात्रों के नौ दिनों में कालकाजी मंदिर में 15 लाख से अधिक भक्तों ने किया माता के दर्शन
ये भी पढ़ें : सालों से रावण का पुतला बना रहे परिवार ने कहा- इस बार चौथ पुतला सनातन विरोधियों का