ETV Bharat / state

Navratri 2023: पहले दिन कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

राजधानी दिल्ली में नवरात्रि को लेकर हर तरफ उत्साह है. विभिन्न मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है. कालकाजी मंदिर में भी सुबह से भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है. वहीं छतरपुर स्थित कात्यायनी देवी मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. दिन चढ़ते ही भीड़ बढ़ने की संभावना जताई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Oct 15, 2023, 9:16 AM IST

कालकाजी मंदिर में माता की आरती

नई दिल्लीः नवरात्रों की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना हो रही है. माता मंदिरों में श्रद्धालुओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है. मंदिरों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, जहां भक्त पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध माता मंदिरों में से एक कालकाजी मंदिर में भी नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष तैयारी की गई है. यहां पर भक्त नवरात्रि के पहले दिन बड़े उत्साह से पहुंच रहे हैं और मां कालका के दर्शन कर रहे हैं.

बता दें कालकाजी मंदिर में नवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. यहां मंदिर में प्रवेश के लिए आम भक्तों के लिए तीन प्रवेश बनाए गए हैं. एक मोदी मिल की तरफ से, दूसरा लोटस टेंपल की तरफ से और तीसरा राम प्याऊ नेहरू प्लेस की तरफ से. इस दौरान भक्त पंक्तियों में लगकर मां कालका के दर्शन कर रहे हैं. माता कालका का खूबसूरत फूलों से शृंगार किया गया. भक्तों का उत्साह कालकाजी मंदिर में देखते ही बन रहा है. नवरात्र के पहले दिन भक्त सुबह तीन चार बजे से ही मंदिर पहुंचने लगे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं.

कालकाजी मंदिर में नवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखा जा रहा है. अनाउंसमेंट सिस्टम लगातार चल रहा है और भक्तों को उसमें जरूरी सूचनाएं दी जा रही है.

छतरपुर स्थित कात्यायनी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ः वहीं छतरपुर में स्थित माता कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की सुबह 4:00 बजे से भीड़ देखी जा रही है. श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर नवरात्रि के पहले दिन माता के मंदिर पहुंच रहे हैं. इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, हालांकि अभी सुबह के वक्त जितनी भीड़ मंदिर में होनी चाहिए, उसके मुताबिक कम है. मंदिर के सीईओ डॉ. किशोर चावला ने बताया कि आज श्री माता कात्यायनी देवी मंदिर में एक से डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सुबह 4:00 बजे आरती का समय था. उस वक्त काफी ज्यादा लोग थे. हालांकि 11:00 बजे के बाद मंदिर में भीड़ काफी संख्या में नजर आएगी. सुरक्षा के लिहाज से पूरे इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या ना हो, इसके लिए जगह-जगह पर सिक्योरिटी गार्ड और सेवादार लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः

Navratri 2023 : नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा में जरूर करें ये काम, मन्नतें होंगी पूरी

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें माता शैलपुत्री की पूजा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

कालकाजी मंदिर में माता की आरती

नई दिल्लीः नवरात्रों की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना हो रही है. माता मंदिरों में श्रद्धालुओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है. मंदिरों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, जहां भक्त पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध माता मंदिरों में से एक कालकाजी मंदिर में भी नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष तैयारी की गई है. यहां पर भक्त नवरात्रि के पहले दिन बड़े उत्साह से पहुंच रहे हैं और मां कालका के दर्शन कर रहे हैं.

बता दें कालकाजी मंदिर में नवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. यहां मंदिर में प्रवेश के लिए आम भक्तों के लिए तीन प्रवेश बनाए गए हैं. एक मोदी मिल की तरफ से, दूसरा लोटस टेंपल की तरफ से और तीसरा राम प्याऊ नेहरू प्लेस की तरफ से. इस दौरान भक्त पंक्तियों में लगकर मां कालका के दर्शन कर रहे हैं. माता कालका का खूबसूरत फूलों से शृंगार किया गया. भक्तों का उत्साह कालकाजी मंदिर में देखते ही बन रहा है. नवरात्र के पहले दिन भक्त सुबह तीन चार बजे से ही मंदिर पहुंचने लगे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं.

कालकाजी मंदिर में नवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखा जा रहा है. अनाउंसमेंट सिस्टम लगातार चल रहा है और भक्तों को उसमें जरूरी सूचनाएं दी जा रही है.

छतरपुर स्थित कात्यायनी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ः वहीं छतरपुर में स्थित माता कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की सुबह 4:00 बजे से भीड़ देखी जा रही है. श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर नवरात्रि के पहले दिन माता के मंदिर पहुंच रहे हैं. इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, हालांकि अभी सुबह के वक्त जितनी भीड़ मंदिर में होनी चाहिए, उसके मुताबिक कम है. मंदिर के सीईओ डॉ. किशोर चावला ने बताया कि आज श्री माता कात्यायनी देवी मंदिर में एक से डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सुबह 4:00 बजे आरती का समय था. उस वक्त काफी ज्यादा लोग थे. हालांकि 11:00 बजे के बाद मंदिर में भीड़ काफी संख्या में नजर आएगी. सुरक्षा के लिहाज से पूरे इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या ना हो, इसके लिए जगह-जगह पर सिक्योरिटी गार्ड और सेवादार लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः

Navratri 2023 : नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा में जरूर करें ये काम, मन्नतें होंगी पूरी

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें माता शैलपुत्री की पूजा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Last Updated : Oct 15, 2023, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.