नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन Delhi lockdown लगातार बढ़ाया जा रहा है. अब लॉकडाउन को 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल को पालन करने की अपील की जा रही है. हालांकि कई जगह इस अपील से लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं (delhi lockdown news). इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने बदरपुर सब्जी मंडी का रविवार सुबह ग्राउंड रिपोर्ट कर जाना कि यहां पर लोग कितना कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन कर रहे हैं.
बिना मास्क के नजर आए लोग
ईटीवी भारत के बदरपुर सब्जी मंडी में ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान कई लोग बिना मास्क के नजर आए. हालांकि कई लोग मीडिया और कैमरे को देखकर मास्क लगाते नजर आए. दिल्ली में कोरोना के वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के तहत सब्जी मंडियों को खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि यहां पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है, लेकिन बदरपुर सब्जी मंडी में रविवार सुबह कई लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: मस्जिदों के इमाम वैक्सीनेशन के लिए करेंगे जागरूक, DM ने की बैठक
कोरोना का खतरा टला नहीं
कोरोना महामारी वजह से राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है. हालांकि बीते दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जिसके चलते एहतियातन दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.