नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है. हर पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया हैं. इसी कड़ी में सोमवार को दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम आजाद ने साकेत एसडीएम ऑफिस आ कर अपना नामांकन पत्र भर दिया है. पूनम आजाद के साथ उनके पति कीर्ति आजाद भी मौजूद रहें. पूनम आजाद ने इस मौके पर कहा कि संगम विहार की हालत गांव से भी बदतर है.
'मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे'
कीर्ति आजाद ने बताया कि इस बार के चुनाव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे और संगम विहार विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
'जनता को नहीं मिल रहा पीने का पानी'
उन्होंने कहा कि संगम विहार की जनता को ना तो पीने का पानी मिल रहा है. ना ही उनके लिए सड़क अच्छी तरीके से बनाई गई है और ना ही लोगों को अच्छा इलाज मिल पा रहा है.
'गांव से भी बदतर संगम विहार की हालत'
पूनम आजाद ने कहा कि संगम विहार में समस्या ही समस्या हैं. दिल्ली में होकर भी गांव से भी बदतर हालत संगम विहार की है. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टियों के दावें लगातार जारी है और अब देखना होगा कि जब 11 फरवरी को नतीजे आएंगे तो संगम विहार विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी जीत हासिल करती है लेकिन अभी तो सारी राजनीति पार्टियां जीत दर्ज करने का दावा कर रही हैं.