नई दिल्ली: साउथ दिल्ली लोकसभा को दिल्ली के पॉश इलाके के नाम से जाना जाता है. कई हाईप्रोफाइल लोग यहां रहते हैं और कई आलीशान बिल्डिंग यहां बनी हुई है, लेकिन साउथ दिल्ली की बदरपुर विधानसभा की तस्वीरें इससे उलट नजर आती है. क्योंकि इस विधानसभा में ना तो विकास की कोई तस्वीर नजर आती है और ना ही कहीं वो सूरत नजर आती है, जो इसे साउथ दिल्ली की शक्ल दे सकें.
बदरपुर की बदहाल तस्वीर
बदरपुर विधानसभा में विकास केवल नाम मात्र हुआ है, ना तो यहां पर सड़कें बनी हुई हैं और ना ही यहां पर सीवर और नालियों का निर्माण हुआ है. जिसके कारण केवल स्थानीय नहीं, उन सड़कों पर रोजाना आने-जाने वाले लोग भी परेशान हैं. जब ईटीवी भारत की टीम इस विधानसभा का जायजा लेने के लिए बदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची, तो वहां की तस्वीरें बेहद हैरान करने वाली थी.
सड़क पर भरा गटर का पानी
अक्टूबर के महीने में हुई थोड़ी सी बूंदाबांदी के बाद बदरपुर विधानसभा की सड़क पानी से लबालब भरी हुई थी. मानों ऐसा लग रहा था जैसे यहां जोरदार बारिश के बाद कोई बाढ़ आई है, लेकिन सड़कों पर भरा ये पानी बारिश का नहीं था. बल्कि सीवर और गटर से निकला हुआ. गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था.
सड़क पर बने गड्ढों में फंसती गाड़ियां
इस पानी से भरी सड़क से ही तमाम गाड़ियां निकल कर जा रही थी. जिसकी किस्मत अच्छी होती, वो तो आराम से निकल कर चला जाता. लेकिन इनमें से कुछ गाड़ियां सड़क के बीच में बने गड्ढों में फंस जाती, इसे खुद ईटीवी भारत ने अपने कैमरा में कैद किया क्योंकि बार-बार कई गाड़ियां इस सड़क पर फंसती हुई नजर आई.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
रोज उस सड़क पर रिक्शा चालकों से बात की. उनका कहना था कि यहां हर समय यही हाल रहता है. सड़क पर गंदा गटर का पानी बहता रहता है. लेकिन सुनवाई के लिए कोई नहीं है. मौके पर मौजूद कुछ स्थानियों का कहना था कि कई बार शिकायत के बाद भी विधायक या कोई नेता यहां पर इस सड़क की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा है.
विधायक से लोग खासा नाराज नजर आए
इतना ही नहीं जब ईटीवी भारत ने स्थानियों से बात की तो वो बेहद ही आक्रोशित और गुस्से में नजर आए और सरकार को इस बदहाल तस्वीर के लिए कोसने लगे. लोगों का कहना था कि इस गंदे पानी के कारण कई बीमारियां भी फैल रही हैं और वो इस गंदगी में रहने को मजबूर हैं लेकिन सुनवाई कोई नहीं करता.
रोजाना तमाम एक्सीडेंट यहां पर होते हैं. गाड़ियां फंस जाती हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती. बदरपुर विधानसभा के विधायक आम आदमी पार्टी के नेता नारायण दत्त शर्मा से लोग उनसे खासा नाराज नजर आए.