नई दिल्ली: राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को देवली विधानसभा में एक सभा को संबोधित किया.
सीएम केजरीवाल देवली विधानसभा के कच्ची कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ करने के लिए आए थे. इस मौके पर देवली के विधायक प्रकाश जारवाल भी मौजूद रहे.
सरकार के किए काम गिनाए
विधायक ने सरकार के द्वारा किए जा रहे कामों को हजारों की संख्या में मौजूद जनता के सामने रखते हुए कहा कि दिल्ली सरकार कई काम दिल्लीवासियों के विकास के लिए कर रही है.
कच्ची कॉलोनियों में रजिस्ट्री खोलेंगे
कच्ची कॉलोनियों में हम लगातार नालियां, शिवर, सड़क, बिजली और पानी का काम करा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में कच्ची कॉलोनियों में रजिस्ट्री खोलेंगे और साथ कि दिल्ली में अब 200 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त हो गई है.