नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली थी. इसी कड़ी में तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के मां आनंदमई मार्ग और ओखला मोड़ के पास एमबी रोड पर भी जलभराव देखने को मिला था. इस समस्या के बाद अब नालों की सफाई भी की जा रही है, ताकि आने वाले समय में जब बारिश हो तो इस समस्या से बचा जा सके.
तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के मां आनंदमई मार्ग पर बारिश से जलभराव के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जलभराव के कारण यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. वहीं अब मां आनंदमई मार्ग के किनारे बने नालों की सफाई की जा रही है. नालों में पड़े मलबे को बाहर निकाल कर रखा गया है. बता दें कि तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के मां आनंदमई मार्ग दिल्ली के प्रसिद्ध ओखला औद्योगिक क्षेत्र के दो प्रमुख सड़कों से जुड़ता है.
ये भी पढ़ें : Delhi Rain Update : दिल्ली एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से ठंडा हुआ मौसम
बता दें कि मार्च के आखिरी में और अप्रैल के शुरुआत में राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई दिनों तक बारिश हुई थी. इस बारिश के बाद, जहां मौसम सुहावना हो गया था तो वहीं, फसल खराब हो गई थी. इसके अलावा कई जगहों से पेड़ गिरने की खबर भी सामने आई थी.
ये भी पढ़ें : Delhi NCR POLLUTION: ऊपर बढ़ रहा प्रदूषण का ग्राफ, Red Zone में मुंडका AQ