ETV Bharat / state

सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ओखला लैंडफिल साइट का दौरा, कहा- मई 2024 तक पूरा होगा काम

CM Kejriwal visited Okhla landfill site: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओखला लैंड फील साइट का दौरा किया. पिछले बार उन्होंने मार्च महीने में दौरा कर दावा किया था कि दिसंबर और जनवरी तक कचरा साफ कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक कूड़े का पहाड़ कम नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2023, 2:35 PM IST

CM Kejriwal visited Okhla landfill site:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के ओखला लैंड फील साइट का दौरा किया. यहां पर हो रहे कूड़ा निष्पादन के कार्य का जायजा लिया. बता दे इससे पहले भी उन्होंने मार्च महीने में ओखला लैंड फील साइट का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि ओखला लैंड फील साइट पर कूड़ा निष्पादन का कार्य दिसंबर और जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन अब तक कूड़े का पहाड़ कम नहीं हुआ है. CM ने मई तक काम पूरा होने की बात कही.

CM केजरीवाल ने ये कहा: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यहां से 12 लाख मैट्रिक टन कूड़े को हटाया गया है. और एक एजेंसी हायर करनी होगी स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनने के कारण हायर में देरी हुई है. काम पर भी इसका असर पड़ा है. स्टैंडिंग कमेटी बनने का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. अब हम लोग मई तक कूड़े को हटाने के लिए काम कर रहे हैं.

वहीं इस मौके पर CM ने संजय सिंह के घर हुई छापेमारी के मुद्दे पर कहा," पिछले 1 साल से देख रहे हैं, शराब घोटाला के नाम पर छापेमारी हो रही है. लेकिन 1रुपया भी रिकवर नहीं हुआ है. उससे पहले पत्रकारों के घर और दफ्तर में छापेमारी हुई. अब संजय सिंह पर हुआ है. इंडिया गठबंधन तैयार है इस तरह की चीजों से निपटने के लिए."

दिल्ली में कचरे की समस्या: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में हर रोज 10,990 टन कचरा पैदा होता है. इसमें से 5,193 टन कचरे को तो रिसाइकल कर लिया जाता है या उससे बिजली बना ली जाती है. लेकिन 5,533 टन कचरा लैंडफिल साइट में डम्प हो जाता है. यानी, हर दिन जितना कचरा निकलता है, उसका आधा कचरा लैंडफिल साइट में डाल दिया जाता है. नतीजा ये होता है कि हर दिन इतना कचरा डम्प होने के कारण कूड़े का पहाड़ बनता जाता है.

यह भी पढ़ें- AAP vs BJP: CM केजरीवाल भलस्वा लैंडफिल साइट का करेंगे दौरा, घेरने की तैयारी में BJP

दिल्ली के सीएम और मेयर ने किया भलस्वा लैंड फील्ड साइट का दौरा, कहा- 2024 तक 45 लाख टन कूड़ा होगा साफ

CM Kejriwal visited Okhla landfill site:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के ओखला लैंड फील साइट का दौरा किया. यहां पर हो रहे कूड़ा निष्पादन के कार्य का जायजा लिया. बता दे इससे पहले भी उन्होंने मार्च महीने में ओखला लैंड फील साइट का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि ओखला लैंड फील साइट पर कूड़ा निष्पादन का कार्य दिसंबर और जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन अब तक कूड़े का पहाड़ कम नहीं हुआ है. CM ने मई तक काम पूरा होने की बात कही.

CM केजरीवाल ने ये कहा: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यहां से 12 लाख मैट्रिक टन कूड़े को हटाया गया है. और एक एजेंसी हायर करनी होगी स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनने के कारण हायर में देरी हुई है. काम पर भी इसका असर पड़ा है. स्टैंडिंग कमेटी बनने का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. अब हम लोग मई तक कूड़े को हटाने के लिए काम कर रहे हैं.

वहीं इस मौके पर CM ने संजय सिंह के घर हुई छापेमारी के मुद्दे पर कहा," पिछले 1 साल से देख रहे हैं, शराब घोटाला के नाम पर छापेमारी हो रही है. लेकिन 1रुपया भी रिकवर नहीं हुआ है. उससे पहले पत्रकारों के घर और दफ्तर में छापेमारी हुई. अब संजय सिंह पर हुआ है. इंडिया गठबंधन तैयार है इस तरह की चीजों से निपटने के लिए."

दिल्ली में कचरे की समस्या: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में हर रोज 10,990 टन कचरा पैदा होता है. इसमें से 5,193 टन कचरे को तो रिसाइकल कर लिया जाता है या उससे बिजली बना ली जाती है. लेकिन 5,533 टन कचरा लैंडफिल साइट में डम्प हो जाता है. यानी, हर दिन जितना कचरा निकलता है, उसका आधा कचरा लैंडफिल साइट में डाल दिया जाता है. नतीजा ये होता है कि हर दिन इतना कचरा डम्प होने के कारण कूड़े का पहाड़ बनता जाता है.

यह भी पढ़ें- AAP vs BJP: CM केजरीवाल भलस्वा लैंडफिल साइट का करेंगे दौरा, घेरने की तैयारी में BJP

दिल्ली के सीएम और मेयर ने किया भलस्वा लैंड फील्ड साइट का दौरा, कहा- 2024 तक 45 लाख टन कूड़ा होगा साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.