ETV Bharat / state

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का 'चक्रव्यूह अभियान', 500 लोगों का कटा चालान - triple

सराय जुलेना इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल ड्राइव "चक्रव्यूह अभियान" चलाया. ट्रैफिक और NGT द्वारा लागू किये गए नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले करीब 500 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया.

ट्राफिक पुलिस की बड़ी कारवाई etv bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 5:53 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के सराय जुलेना इलाके में एसीपी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल ड्राइव "चक्रव्यूह अभियान" चलाया.

ट्राफिक पुलिस की बड़ी कारवाई
इस अभियान में रेड लाइट जम्प, ट्रिपल लोडिंग, विदाउट हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, जेब्रा क्रॉसिंग जैसे नियमों के उल्लंघन पर चलाकों का चालान काटा गया.

ट्रैफिक पुलिस का "चक्रव्यूह अभियान"
ट्रैफिक और NGT द्वारा लागू किये गए नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले अक्सर सड़क पर नजर आ जाते हैं. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस तरह-तरह के अभियान चलाती रहती है. इसी क्रम में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्पेशल ड्राइव "चक्रव्यूह अभियान" चलाया गया.

500 से ज्यादा लोगों का चालान
इस अभियान में करीब 500 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया. जिसमें केवल विदाउट हेलमेट वालों के चालान की संख्या ही करीब 300 थी. इसमें फाइन से करीब 60 हजार रुपए से ज्यादा की रकम वसूली गई.
इस विशेष अभियान के दौरान 26 जेडो, 7 हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल, 4 ट्रैफीक इंस्पेक्टर के साथ इलाके की महिला ACP भी मौजूद रहीं.

नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के सराय जुलेना इलाके में एसीपी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल ड्राइव "चक्रव्यूह अभियान" चलाया.

ट्राफिक पुलिस की बड़ी कारवाई
इस अभियान में रेड लाइट जम्प, ट्रिपल लोडिंग, विदाउट हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, जेब्रा क्रॉसिंग जैसे नियमों के उल्लंघन पर चलाकों का चालान काटा गया.

ट्रैफिक पुलिस का "चक्रव्यूह अभियान"
ट्रैफिक और NGT द्वारा लागू किये गए नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले अक्सर सड़क पर नजर आ जाते हैं. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस तरह-तरह के अभियान चलाती रहती है. इसी क्रम में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्पेशल ड्राइव "चक्रव्यूह अभियान" चलाया गया.

500 से ज्यादा लोगों का चालान
इस अभियान में करीब 500 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया. जिसमें केवल विदाउट हेलमेट वालों के चालान की संख्या ही करीब 300 थी. इसमें फाइन से करीब 60 हजार रुपए से ज्यादा की रकम वसूली गई.
इस विशेष अभियान के दौरान 26 जेडो, 7 हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल, 4 ट्रैफीक इंस्पेक्टर के साथ इलाके की महिला ACP भी मौजूद रहीं.

Intro:दक्षिणी पूर्व दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस का स्पेशल ड्राइव '''चक्रव्यूह अभियान"

दक्षिणी पुर्वी दिल्ली के सराय जुलेना इलाके में एसीपी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल ड्राइव..... "चक्रव्यूह अभियान" चलाया। इस अभियान में रेड लाइट जम्प, ट्रिपल लोडिंग, विदाउट हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस, जेब्रा क्रॉसिंग जैसे और भी कई तरह की गलतियों के अलावा विशेषकर वैगैर हेलमेट पहना सड़क पर चलने वाले बाईक चलाकों का जमकर चालान काटा गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस चक्रव्यूह अभियान में करीब 500 से ज्यादा बाईक और कार सवार लोगो का चालान किया जिसमें,,रेड लाइट जम्प, ट्रिपल लोडिंग, विदाउट ड्राइविंग लाइसेंस के साथ करीब 300 बाईक सवार वैगैर हेलमेट पकड़े गए ।


Body:सड़क पर खड़े दर्जनों दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान और ऑफिसरों को देख आप कुछ गलत न सोचें,,, आजकल दिल्ली वाले ट्रैफिक और NGT द्वारा लागू किये गए नियम की धज्जियाँ उड़ाते हुए हर ओर हर सड़क पर नजर आते रहते हैं। इसको देखते हुए ट्रैफीक पुलिस तरह तरह का अभियान लाते रहते हैं,,,,इसी क्रम में आज ट्रैफीक पुलिस की तरह से स्पेशल ड्राइव.. "चक्रव्यूह अभियान" चलाया गया जिसमें करीब 500 सौ से ज्यादा लोगो का चालान किया गया जिसमें विदाउट हेलमेट वालों के चालान की संख्या करीब 300 सौ थी और और बाकी अलग अलग गलतियों के चालान था। आज पूरे दिन में 600 से ज्यादा चालान कटे गए और फाइन के रूप में करीब 60 हजार से ज्यादा की रकम वसूली गई। 

 चालान के दौरान सड़क से गुजर रहे लोग ट्रैफीक पुलिस के सामने तरह तरह के बहाने और निवेदन करते नजर आए,,,,वही कुछ लोगो से गर्मा गर्म बहस भी हुई पर आज ट्रैफीक पुलिस ने एक भी नही सुनी और न ही कोई चालाकी चलने दी,,,, आज चालान करते के दौरान कई लोगो को ट्रैफीक नियम को समझाते हुए जाने भी दिया,,,,क्योंकि कुछ लोग इस तरह की गलती पहली बार कर रहे थे। आइए सुनते हैैं चालान कटने के बाद क्या कह रहें हैं..


बाईट :- के. जगदीशन, जॉइंट सीपी, ट्रैफीक

बाईट :- चेकिंग के दौरान पकड़े गए लोगों कीConclusion:आज के इस विशेष अभियान के दौरान 26 जेडो, 7 हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल, 4 ट्रैफीक इंस्पेक्टर के साथ इलाके की महिला ACP भी मौजूद दिखी। आपको बता दें कि दिल्ली में आये दिन इस तरह के अभियान चलाये जाते हैं और लोगों को परिवहन के नियमों से अवगत कराया जाता है। 
Last Updated : Jul 25, 2019, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.