नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में एक नगर पालिका दादरी और 4 नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, जेवर और जहांगीरपुर में चुनाव होना है. वहीं नगर पंचायत रबूपुरा में निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए हैं. रबूपुरा में BJP ने निर्विरोध चेयरमैन समेत कई सीटें जीती है. निकाय चुनाव के लिए 24 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन था. 27 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. 28 अप्रैल को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा.
सभासद पद के लिए किन्नर छाया BJP की उम्मीदवार: दादरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 20 से भारतीय जनता पार्टी ने सभासद पद के लिए किन्नर छाया को उम्मीदवार बनाया है. उनका कहना है कि वह अपने वार्ड में आने वाली बिजली पानी और नालियों की समस्या को सबसे पहले ठीक करेंगी.
रबूपुरा में चुने गए निर्विरोध प्रत्याशी: रबूपुरा नगर पंचायत में नया इतिहास रचा गया है. यहां पर किसी पद पर भी नगर निकाय चुनाव नहीं होगा. नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों के सभी 12 वार्ड में एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन भरा है. भाजपा ने रबूपुरा नगर पंचायत के 12 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किया था. पार्टी की सूची में 10 सभासद निर्विरोध चुना जाना तय हो गया. जबकि, 2 वार्ड में दूसरे प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाएंगे.
आपसी सहमति से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के भतीजे और भाजपा प्रत्याशी शशांक सिंह का अध्यक्ष और सभी 12 सभासदों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है. रबूपुरा नगर पंचायत में विधायक धीरेंद्र सिंह के परिवार से ही चेयरमैन बनते हैं. बीते दिनों रबूपुरा से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के बड़े भाई बिरेंद्र सिंह अध्यक्ष थे. अब उनके बेटे सत्संग ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है और उनका चुना जाना भी तय है.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों में दाखिले के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
11 मई को होगा मतदान: ग्रेटर नोएडा के दादरी सदर और जेवर तहसील में सोमवार को निकाय चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन था. दादरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर 14 और सदस्य पदों पर 117 ने नामांकन किया गया. वहीं, पांच नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद पर 47 और सदस्य पदों पर 152 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नगर निकाय चुनाव के लिए 11 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें: Heart Attack: गंभीर हार्ट अटैक के मरीज को मिला नया जीवन, भारत में पहली बार अपनाई गई ये आधुनिक तकनीक