ETV Bharat / state

Delhi Crime: बदरपुर के गौतमपुरी इलाके में महिला पर हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने - Delhi Crime

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाना के गौतमपुरी इलाके में बीते 31 जुलाई को भीड़ ने एक महिला पर हमला कर दिया था. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 6:47 AM IST

वायरल वीडियो

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में तमाम प्रयासों के बावजूद महिला अपराध में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के गौतमपुरी इलाके का है, जहां कुछ लोगों के झुंड ने एक महिला पर पत्थर से हमला कर दिया. इतना ही नहीं, एक युवक ने महिला पर डंडे से हमला कर दिया. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. घटना 31 जुलाई का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार बीते 31 जुलाई यानि सोमवार को गौतमपुरी इलाके में दो गुटों में झगड़ा हुआ था और इस दौरान जमकर ईंट पत्थर चले थे. साथ ही चाकूबाजी भी हुई थी. पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. उसी दौरान एक गुट के द्वारा दूसरे गुट की महिला पर हमला कर दिया गया. इसका सीसीटीवी अब सामने आया है. घटना 31 जुलाई की सुबह साढ़े 10 बजे की है.

बता दें दिल्ली के बदरपुर इलाके के गौतमपुरी में हुए इस बवाल को लेकर डीसीपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि सोमवार को गौतमपुरी में पत्थरबाजी और झगड़े के संबंध में सूचना मिली थी. इसमें चाकू और तलवार चलने की भी बात कही गई थी, इसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम करीब 7:00 बजे उसकी भतीजी मिसिंग थी, जिसको वह तलाश कर रहा था. उस दौरान आरोपियों ने कुछ टिप्पणी की, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा. इसके बाद बीते सोमवार सुबह मोटरसाइकिल टच होने को लेकर झगड़ा हुआ और पत्थरबाजी की गई. पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दंगा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Crime: विवादित मैसेज को लेकर हुए विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, एक घायल

Noida: OYO होटल पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुआ विवाद, गर्लफ्रेंड से नाराज शख्स ने की खुदकुशी

वायरल वीडियो

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में तमाम प्रयासों के बावजूद महिला अपराध में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के गौतमपुरी इलाके का है, जहां कुछ लोगों के झुंड ने एक महिला पर पत्थर से हमला कर दिया. इतना ही नहीं, एक युवक ने महिला पर डंडे से हमला कर दिया. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. घटना 31 जुलाई का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार बीते 31 जुलाई यानि सोमवार को गौतमपुरी इलाके में दो गुटों में झगड़ा हुआ था और इस दौरान जमकर ईंट पत्थर चले थे. साथ ही चाकूबाजी भी हुई थी. पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. उसी दौरान एक गुट के द्वारा दूसरे गुट की महिला पर हमला कर दिया गया. इसका सीसीटीवी अब सामने आया है. घटना 31 जुलाई की सुबह साढ़े 10 बजे की है.

बता दें दिल्ली के बदरपुर इलाके के गौतमपुरी में हुए इस बवाल को लेकर डीसीपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि सोमवार को गौतमपुरी में पत्थरबाजी और झगड़े के संबंध में सूचना मिली थी. इसमें चाकू और तलवार चलने की भी बात कही गई थी, इसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम करीब 7:00 बजे उसकी भतीजी मिसिंग थी, जिसको वह तलाश कर रहा था. उस दौरान आरोपियों ने कुछ टिप्पणी की, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा. इसके बाद बीते सोमवार सुबह मोटरसाइकिल टच होने को लेकर झगड़ा हुआ और पत्थरबाजी की गई. पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दंगा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Crime: विवादित मैसेज को लेकर हुए विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, एक घायल

Noida: OYO होटल पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुआ विवाद, गर्लफ्रेंड से नाराज शख्स ने की खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.