नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में देखा जाए तो स्टंट करने वालों की भरमार है. समय-समय पर उनका वीडियो भी वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से आया है, जहां कुछ लड़के चार-पांच गाड़ियों से स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो को जब पुलिस ने देखा तो संज्ञान में लेते हुए गाड़ी की तलाश शुरू की और 2 गाड़ी को सीज कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 4 से 5 गाड़ियां और कुछ युवा गाड़ियों से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं. एनसीआर क्षेत्र में इस तरह की और भी कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. बावजूद इसके लोग अभी भी स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे और अपनी जान को जोखिम में डालकर फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लगातार स्टंट कर रहे हैं. इस मामले में वीडियो के आधार पर सूरजपुर पुलिस ने गाड़ियों की पहचान की और दो स्विफ्ट गाड़ी, जिनमें एक लाल और एक सफेद रंग की गाड़ी को सीज कर लिया है. वहीं अन्य गाड़ियों की पहचान के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: दोस्त ने ही घर में की लाखों की चोरी, बिंदापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के लिए करते हैं स्टंट: दिल्ली एनसीआर से इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई है, जिनमें युवा सड़क पर स्टंट करते दिखाई दिए. बीते कुछ दिन पहले एक वीडियो डीसीपी ऑफिस के पास भी वायरल हुआ, जिसमें अल्टो गाड़ी में 3 युवा स्टंट कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और युवाओं को गिरफ्तार किया. साथ ही गाड़ी को भी सीज करने की कार्रवाई की गई, लेकिन अभी भी स्टंट के मामले नहीं रुक रहे हैं.
ये भी पढ़े: मैदान गढ़ी पुलिस ने दुकान में सेंधमारी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार
नाबालिग स्कूली छात्र करते हैं ज्यादा स्टंट: गौरतलब है कि देशभर में गाड़ियों से स्टंट की वीडियो वायरल होने के मामले आ रहे हैं. इन वीडियो में ज्यादातर युवा नाबालिग होते हैं, जो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस प्रकार के स्टंट करते हैं. फिलहाल सूरजपुर पुलिस ने स्टंट करने वाली दो गाड़ियों को सीज कर दिया है. वहीं कार में सवार सभी जो युवा थे वह सभी नाबालिग थे. उसे पुलिस ने उनके परिजनों को हिदायत देकर छोड़ दिया है और आगे से स्टंट न करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़े: तिमारपुर में युवक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी