नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. चुनाव आयोग और दूसरी संस्थाएं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के उपायों को अपना रही हैं. बहुत से लोग निजी स्तर पर भी प्रयास कर रहे हैं.
दिल्ली के व्यवसायी विकास बंसल ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 20 कविताएं लिखीं हैं. उन कविताओं के जरिए वो लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
'बिग के बड़े फैन हैं विकास'
इससे पहले विकास सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के लिए 300 से ज्यादा कविता लिख चुके हैं. पेशे से व्यवसायी विकास बंसल दिल्ली के जसोला से अपना बिजनेस चलाते हैं. वह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बड़े प्रशंसक हैं.
अमिताभ बच्चन ने विकास को ट्विटर पर फॉलो भी कर रखा है और कई बार उनकी कविताओं को पोस्ट भी किया करते हैं.
'जुड़े मत मत बने बहुमत'
विकास बताते हैं कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनकी कविताओं के शीर्षक मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करने वाले है.
'वोट कर वोट कर, जुड़े मत मत बने बहुमत, वोट देना मेरा फर्ज......इस प्रकार वो अपनी कविताओ के माध्यम से मतदाताओं को अपना वोट डालने की अपील कर रहे हैं.
उनका कहना है कि लोग अपने वोट की ताकत को समझें और एक जिम्मेदार नागरिक का हक अदा करें और मतदान में भाग ले.