ETV Bharat / state

Greater Noida Crime News: लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद - पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

लुहारली टोल प्लाजा पर टोल वसूलना टोल कर्मी को भारी पड़ गया. टोल कर्मी ने टोल मांगा तो दबंगों उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले की शिकायत दादरी पुलिस से की गई है.

लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट
लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:58 PM IST

लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट की है. जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मी ने वहां से गुजरने वाले दबंगों से पहचान पत्र की मांग की. जिसके बाद दबंगों ने टोल पर मौजूद बूथकर्मियों को पीट दिया. मारपीट की पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में कैद हो गई. प्लाजा मैनेजर ने दबंगों के खिलाफ दादरी पुलिस से शिकायत की है.

आईडी मांगने पर दबंगों ने टोल कर्मचारियों को पीटा: दरअसल, नेशनल हाईवे 91 पर दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली गांव के पास टोल प्लाजा बना हुआ है. इस टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले 42 गांवों के स्थानीय लोगों को पहचान पत्र के आधार पर निशुल्क टोल से निकाला जाता है. इसी कड़ी में जब 13 मार्च की रात दबंगों से टोल कर्मी ने पहचान पत्र की मांग की तो उन्होंने बूथ पर मौजूद कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद प्लाजा पर मौजूद शिफ्ट इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट की.

टोल प्रबंधक रजनीकांत ने दादरी पुलिस से इसकी शिकायत की है. उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले दबंगों की संख्या 4 से 5 थी, जिनमें से एक की पहचान दीपक निवासी कोट गांव के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 5 लोगों को दबोचा

वहीं, दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा पर मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रबंधक के द्वारा शिकायत की गई है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में उन्होंने बताया कि मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, इसलिए इन धाराओं में उनकी गिरफ्तारी संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: नोएडाः कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल चुरानेवाले चार आरोपी गिरफ्तार

लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट की है. जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मी ने वहां से गुजरने वाले दबंगों से पहचान पत्र की मांग की. जिसके बाद दबंगों ने टोल पर मौजूद बूथकर्मियों को पीट दिया. मारपीट की पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में कैद हो गई. प्लाजा मैनेजर ने दबंगों के खिलाफ दादरी पुलिस से शिकायत की है.

आईडी मांगने पर दबंगों ने टोल कर्मचारियों को पीटा: दरअसल, नेशनल हाईवे 91 पर दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली गांव के पास टोल प्लाजा बना हुआ है. इस टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले 42 गांवों के स्थानीय लोगों को पहचान पत्र के आधार पर निशुल्क टोल से निकाला जाता है. इसी कड़ी में जब 13 मार्च की रात दबंगों से टोल कर्मी ने पहचान पत्र की मांग की तो उन्होंने बूथ पर मौजूद कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद प्लाजा पर मौजूद शिफ्ट इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट की.

टोल प्रबंधक रजनीकांत ने दादरी पुलिस से इसकी शिकायत की है. उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले दबंगों की संख्या 4 से 5 थी, जिनमें से एक की पहचान दीपक निवासी कोट गांव के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 5 लोगों को दबोचा

वहीं, दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा पर मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रबंधक के द्वारा शिकायत की गई है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में उन्होंने बताया कि मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, इसलिए इन धाराओं में उनकी गिरफ्तारी संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: नोएडाः कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल चुरानेवाले चार आरोपी गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.