नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस में स्थित BSES के कॉरपोरेट ऑफिस के बाहर सोमवार को बीएसईएस के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. दरअसल, 1 जुलाई से करीब 480 कर्मचारियों से सेवा नहीं ले रही है, उनको सैलरी भी नहीं दी जा रही है. जिसके कारण 480 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. सभी नौकरी से निकल गए कर्मचारियों को वापस नौकरी देने और बकाया सैलरी देने की मांग की है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है, " 480 बीएसईएस में कार्यरत कर्मचारी जिन्होंने BSES में अपनी नौकरी 10 साल, तो कोइ 15 साल और किसी किसी ने तो 20 साल तक की है. लेकिन उनको अचानक 1 जुलाई से नौकरी से निकाल दिया गया है और हमे सैलरी नहीं दी जा रही है. जिससे हमारे सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस समस्या को लेकर हम चारों तरफ गए हैं लेकिन समाधान नहीं हुआ है. बाद थक हार कर हम BSES के कॉरपोरेट ऑफिस नेहरू प्लेस पहुंचे हैं. और यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि हमें वापस नौकरी पर लिया जाए. और बीते 3 महीने से बकाया सैलरी दिया जाए. मांग नहीं मानी गई तो हमारा आंदोलन और तेज होगा".
इधर BSES के कर्मचारियों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. बीएसईएस के ऑफिस के दूर ही बैरिकेड लगाकर कर्मचारियों को रोक दिया गया. इस प्रदर्शन को लेकर जब बीएसईएस से जानकारी मांगी गई तो बीएसईएस की तरफ से किसी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की गई.
यह भी पढ़ें-Sanatan Dharma Remark Row: उदय निधि स्टालिन के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सनातन धर्म रक्षा मंच के संत