नई दिल्ली: बुधवार को संगम विहार में 'आप' सरकार की पोल-खोल अभियान के तहत दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया.
प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा बीजेपी के नेताओं ने सीएम केजरीवाल के झूठे वादों की पोल खोली. उन्होंने कहा सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने से पहले कई वायदे किए थे, जिन्हें दिल्ली सरकार अबतक पूरा नहीं कर पाई है.
बता दें दिल्ली में पानी के सैंपल रिपोर्ट में फेल होने के मुद्दे को लगातार बीजेपी ने मुद्दा बनाया है. इसी कड़ी में युवा मोर्चा बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को संगम विहार में विरोध प्रदर्शन किया गया.