नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव(MCD Election) में भाजपा द्वारा 'जहां झुग्गी वहीं मकान' मुहिम को जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली के गोविंदपुरी में बने फ्लैटों को दिखाने के लिए भाजपा ने दिल्ली के अलग-अलग करीब 50 विधानसभाओं से लोगों को लाकर यहां बने फ्लैट्स दिखाए.
भाजपा नेता नीरज तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 'जहां झुग्गी वहीं मकान' योजना के तहत कालकाजी में झुग्गी वासियों को 3024 पक्के फ्लैट दिए गए हैं. झुग्गीवासियों ने इन फ्लैटों को देखने के लिए इच्छा जाहिर की थी. उनकी इच्छा को भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया और दिल्ली के करीब 50 विधानसभाओं के झुग्गीवासियों को आज हम यहां पर लेकर आए और उनको बनाए गए फ्लैटों को दिखाया. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन का एक और CCTV फुटेज आया सामने, बीजेपी ने उठाए सवाल
भाजपा के प्रदेश मंत्री व झुग्गी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी नीरज तिवारी के नेतृत्व में 50 विधानसभा क्षेत्र से आए झुग्गीवासियों ने इन प्लैटों को देखकर खुशी व्यक्त किया. इस मौके पर झुग्गीवासियों ने धन्यवाद मोदी जी के नारे लगाए. इस दौरान झुग्गीवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. बता दें दिल्ली में नगर निगम चुनाव आगामी 4 दिसंबर को होने हैं जिसको लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप