नई दिल्ली: गरीब और जरूरतमंदों को राशन किट नहीं बांटने को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर गरीबों के राशन के रख-रखाव में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार एक तरफ तो राशन को डोर-टू-डोर पहुंचाने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर गरीबों की राशन किट पड़े-पड़े ही सड़ रही है. लिहाजा दिल्ली सरकार की इस लापरवाही के खिलाफ विधायक अनिल वाजपेई और जितेंद्र महाजन लड़ाई लड़ रहे हैं. साथ ही सरकार के खिलाफ दो दिन का प्रदर्शन कर, गरीबों के लिए आवाज उठा रहे हैं. यह प्रदर्शन शुक्रवार को भी किया जाएगा.
'केजरीवाल सरकार कर रही दिखावा'
आदेश गुप्ता ने कहा कि राशन वितरण में लापरवाही केजरीवाल सरकार के दोहरे चेहरे की पोल खोलने के लिए काफी है. इससे साफ पता चलता है कि केजरीवाल सरकार को गरीब जनता के दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. वह सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिए गरीबों के साथ होने का दिखावा करती है. आदेश गुप्ता ने कहा कि राशन वितरण की सत्यता को जानने के लिए विधायक अनिल वाजपेई ने गांधी नगर विधानसभा के शंकर नगर स्थित दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल व जितेंद्र महाजन ने रोहताश नगर विधानसभा के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था.
किट में राशन सड़ा मिला
भाजपा विधायक अनिल बाजपेई को वहां किट में राशन सड़ा मिला. कई किट चूहों ने खा रखी थी. इस पर स्कूल में जबरदस्त हंगामा हुआ. उन्होंने कहा कि खुद को दिल्ली का बेटा बताने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां के वासियों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार किया है। वहीं, वेलकम कॉलोनी स्थित निगम प्राथमिक विद्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने वर्ष 2015 से अब तक रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र में एक भी नया राशन कार्ड नहीं बनाया.
समय पर राशन देने का बनाएंगे दबाव
आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की संवदेनहीनता का यह कोई पहला मामला नहीं है. अभी हाल ही में केंद्र की टीम ने दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले डिपो होल्डरों के यहां भी औचक निरीक्षण किया था. उस दौरान भी पाया गया था कि कार्ड धारकों को दिया जाने वाला अनाज, सड़ी हुई हालत में था. इसलिए दिल्ली भाजपा की टीम ने गरीबों को उनके हक का राशन दिलाने के लिए अपनी लड़ाई भी शुरू कर दी है. हर रोज भाजपा विधायक, प्रत्याशी और कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे और वहां मिलने वाली राशन किट को गरीबों तक पहुंचाएंगे. साथ ही दिल्ली सरकार पर गरीबों को उनके हक का राशन समय पर पहुंचाने के लिए दबाव बनाएंगे.