नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा लंदन में दिए एक बयान को लेकर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी में गैरत है तो उन्हें निश्चित रूप से देश से माफी मांगनी चाहिए. रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि कांग्रेस अपने आपको पुरानी पार्टी कहती है. कांग्रेस कहे कि वे राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस का बयान नहीं मानती है, यह उनका निजी बयान है, जैसे वह पहले करते आई है.
उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर और दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर हमेशा कांग्रेश यह कहती आई है कि यह उनका निजी बयान है, कांग्रेस का बयान नहीं है. अब राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस कहे की यह राहुल का निजी बयान है. कांग्रेस और राहुल दोनों को देश से माफी मांगनी चाहिए. देश की बदनामी उन्होंने की है, भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग के साथ राहुल गांधी बैठते हैं.
सांसद ने कहा कि राहुल को भारत में कोई सुनना नहीं चाहता. इसीलिए विदेश में जाकर बयान देते हैं ताकि मीडिया में बने रहे. देश में उनकी राजस्थान और हिमाचल में सरकार है. वहां जाकर किसी यूनिवर्सिटी में बोल देते, लेकिन उनको कोई सुनना नहीं चाहता है. इसीलिए विदेश जाकर बयान देकर मीडिया में बने रहना चाहते हैं. राहुल गांधी ने यह नहीं सोचा कि उनके इस बयान से भारत की कितनी बदनामी होगी. भारत का कितना नुकसान होगा. दूसरे देशों को मध्यस्था करने के लिए बोल रहे हैं कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं देश के लोकतंत्र को खतरे में आपकी दादी ने डाला था. इमरजेंसी के दौरान लोगों को जेल में डाल दिया था.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam : ईडी के सामने आज पेश होंगी के कविता, तेलंगाना के कई मंत्री दिल्ली पहुंचे
बता दें कि राहुल गांधी ने लंदन दौरे पर कैंब्रिज में कहा था कि भारत में लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा था कि जो देश अपने आप को लोकतंत्र का रक्षक मानते हैं उनको यह समझना होगा कि भारत का लोकतंत्र भारत के लिए मायने नहीं रखता, बल्कि अन्य देशों के लिए भी महत्वपूर्ण है.