ETV Bharat / state

गाजियाबाद में दिनदहाड़े महिला से पर्स लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - ENCOUNTER IN GHAZIABAD

गाजियाबाद में महिला के हाथ से दो बाइक सवार बदमाश पर्स लूट कर हो गए थे फरार. फिर पुलिस ने इस तरह दोनों को दबोचा

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2024, 8:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में ब्लॉक सेक्टर 12 प्रताप विहार निवासी दंपति शनिवार को डीपीएस चौराहे के पास से जा रहे थे, इसी दौरान महिला के हाथ से दो बाइक सवार बदमाश पर्स लूट कर ले गए. बताया गया है कि मनोज अपनी पत्नी के साथ सड़क पर पैदल जा रहे थे. दंपति के मुताबिक पर्स में मोबाइल फोन समेत कई जरूरी डॉक्यूमेंट थे. मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर आए और पर्स छीन कर ले गए. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई.

दरअसल, 29 दिसंबर को थाना विजयनगर पुलिस की तरफ से बिजलीघर चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, तो पुलिस ने जब उन्हें चेंकिग के लिए रुकने के लिए कहा तो वह डीपीएस स्कूल की तरफ भागने लगे. संदिग्ध जानते हुए पुलिस ने उनका पीछा किया. दूसरी तरफ सिद्धार्थ विहार पर चेंकिग कर रही पुलिस को इसकी जानकरी दी और घेरने के लिए कहा गया.

सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा, आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया (ETV Bharat)

दोनों तरफ से घिरता देख संदिग्ध बाइक को मोड़कर सर्विस लेन की तरफ भागने लगे. पुलिस की तरफ से उनका पीछा किया गया तो कीचड़ के रास्ते में इनकी बाइक जल्दबाजी में फिसल गई. पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर किया. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की और फायर कर रहे व्यक्ति के पैर में गोली लगी और दूसरे व्यक्ति को मौके से पकड़ा गया.

सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम अंशु और पीछे बैठे व्यक्ति का नाम हर्ष बताया है. 28 दिसंबर को थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से मोबाइल स्नैंचिग और एक महिला से पर्स छीनने की घटना भी इनके द्वारा की गई है. कब्जे से तीन मोबाइल, एक तमंचा, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. घायल व्यक्ति को प्रार्थमिक उपचार के लिए भेजा गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

गाजियाबाद में वाहन चेकिंग अभियान

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में 2 जनवरी 2025 की शाम तक वाहन चेकिंग जारी रहेगी. वाहन चेकिंग के लिए गाजियाबाद पुलिस की तरफ से 26 स्थान को चिन्हित किया गया है. सभी वाहन चेकिंग पॉइंट्स पर मोबाइल बैरिकेड, टॉर्च, ब्रीथ एनेलाइजर एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था है. प्रत्येक वाहन चेकिंग पॉइंट पर 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती हैं. जिसमें कम से कम पांच सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. गाजियाबाद पुलिस की तरफ से चिन्हित किए गए सभी 26 वाहन चेकिंग प्वाइंट्स पर सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी दिन में दो बार आकस्मिक रूप से अथवा स्वयं मौजूद रहकर वाहन चेकिंग करेंगे.

ये भी पढ़ें:

पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी पकड़ा गया, 32 मामले हैं दर्ज

Delhi: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किडनैपर को एनकाउंटर में पकड़ा, नाबालिग के अपहरण का किया था प्रयास

दिल्ली स्पेशल सेल DCP ने किया खुलासा, कैसे हुआ चाचा-भतीजे की हत्या के आरोपी "मटका" का एनकाउंटर ?

गाजियाबाद में एनकाउंटर के दौरान टकराई कार, दो बदमाश घायल - Ghaziabad encounter 6 OCTOBER

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में ब्लॉक सेक्टर 12 प्रताप विहार निवासी दंपति शनिवार को डीपीएस चौराहे के पास से जा रहे थे, इसी दौरान महिला के हाथ से दो बाइक सवार बदमाश पर्स लूट कर ले गए. बताया गया है कि मनोज अपनी पत्नी के साथ सड़क पर पैदल जा रहे थे. दंपति के मुताबिक पर्स में मोबाइल फोन समेत कई जरूरी डॉक्यूमेंट थे. मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर आए और पर्स छीन कर ले गए. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई.

दरअसल, 29 दिसंबर को थाना विजयनगर पुलिस की तरफ से बिजलीघर चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, तो पुलिस ने जब उन्हें चेंकिग के लिए रुकने के लिए कहा तो वह डीपीएस स्कूल की तरफ भागने लगे. संदिग्ध जानते हुए पुलिस ने उनका पीछा किया. दूसरी तरफ सिद्धार्थ विहार पर चेंकिग कर रही पुलिस को इसकी जानकरी दी और घेरने के लिए कहा गया.

सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा, आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया (ETV Bharat)

दोनों तरफ से घिरता देख संदिग्ध बाइक को मोड़कर सर्विस लेन की तरफ भागने लगे. पुलिस की तरफ से उनका पीछा किया गया तो कीचड़ के रास्ते में इनकी बाइक जल्दबाजी में फिसल गई. पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर किया. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की और फायर कर रहे व्यक्ति के पैर में गोली लगी और दूसरे व्यक्ति को मौके से पकड़ा गया.

सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम अंशु और पीछे बैठे व्यक्ति का नाम हर्ष बताया है. 28 दिसंबर को थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से मोबाइल स्नैंचिग और एक महिला से पर्स छीनने की घटना भी इनके द्वारा की गई है. कब्जे से तीन मोबाइल, एक तमंचा, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. घायल व्यक्ति को प्रार्थमिक उपचार के लिए भेजा गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

गाजियाबाद में वाहन चेकिंग अभियान

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में 2 जनवरी 2025 की शाम तक वाहन चेकिंग जारी रहेगी. वाहन चेकिंग के लिए गाजियाबाद पुलिस की तरफ से 26 स्थान को चिन्हित किया गया है. सभी वाहन चेकिंग पॉइंट्स पर मोबाइल बैरिकेड, टॉर्च, ब्रीथ एनेलाइजर एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था है. प्रत्येक वाहन चेकिंग पॉइंट पर 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती हैं. जिसमें कम से कम पांच सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. गाजियाबाद पुलिस की तरफ से चिन्हित किए गए सभी 26 वाहन चेकिंग प्वाइंट्स पर सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी दिन में दो बार आकस्मिक रूप से अथवा स्वयं मौजूद रहकर वाहन चेकिंग करेंगे.

ये भी पढ़ें:

पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी पकड़ा गया, 32 मामले हैं दर्ज

Delhi: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किडनैपर को एनकाउंटर में पकड़ा, नाबालिग के अपहरण का किया था प्रयास

दिल्ली स्पेशल सेल DCP ने किया खुलासा, कैसे हुआ चाचा-भतीजे की हत्या के आरोपी "मटका" का एनकाउंटर ?

गाजियाबाद में एनकाउंटर के दौरान टकराई कार, दो बदमाश घायल - Ghaziabad encounter 6 OCTOBER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.