नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में उपवास की राजनीति लगातार जारी है. जहां एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल किसानों के बीच जाकर एक दिन का उपवास रखते हैं. वहीं बीजेपी के निगम पार्षद और नेताओं ने भी एक दिन का उपवास रखा.
ईटीवी भारत ने जब दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लोगों से बातचीत की तो लोगों ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी मिली-जुली है. दोनों जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं साथ ही लोगों का यह भी मानना है कि नेताओं को आम जनता का भला करना चाहिए, लेकिन निगम पार्षद और नेता भूख हड़ताल पर बैठकर आम जनता के हित में बात करने का ढोंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
'आप और बीजेपी दोनों जनता को ठग रही हैं'
वहीं कांग्रेस के नेता और पूर्व निगम पार्षद सतीश गुप्ता का मानना है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही जनता को ठग रही है. साथ ही कांग्रेस नेता सतीश गुप्ता का यह भी कहना है कि बीजेपी के निगम पार्षद दिनदहाड़े घूस लेते पकड़े जा रहे हैं.