नई दिल्ली: नेहरू प्लेस मार्केट के बिल्डिंगों में मौजूद नंगे तार हादसे को दावत दे रहे हैं. इन नंगे तारों की वजह से शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खतरा बना हुआ है. बता दें गुरुवार को नेहरू प्लेस मार्केट में शार्ट सर्किट की वजह से ही एक कपड़े के गोदाम में आग लग गया था. गनीमत ये रही कि समय रहते फायर की टीम ने आग पर काबू पा लिया जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया.
इस मामले में मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नेहरू प्लेस मार्केट के बिल्डिंगों में बिजली की वायरिंग के तार कई जगह नंगे पड़े हैं. उनका कहना है कि ये तार हादसे को दावत दे रहे हैं. जबकि इस को लेकर मार्केट के दुकानदारों से चार्ज लिया जाता है, लेकिन डीडीए और बिजली विभाग के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ये नंगे तार हादसे को दावत दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम हमारे मार्केट में आग की एक घटना भी सामने आई है और वहां भी शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी थी.
ये भी पढ़ें: राजधानी में देर रात महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में मची सनसनी
बता दें कि नेहरू प्लेस मार्केट दिल्ली ही नहीं बल्कि देश का सबसे बड़ा आईटी मार्केट है. यहां पर हजारों की संख्या में दुकानें हैं और यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग खरीददारी करने आते हैं. यहां पर कई ऊंची-ऊंची बिल्डिंग बनी हुईं हैं जिसमें दुकानें बनी हुई हैं इन्हीं सब दुकानों में जो बिजली के लिए वायर लगाए गए हैं जो आप पुराने हो गए हैं और वे खुले नंगे पड़े हैं जो हादसे को दावत दे रहे हैं.