नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना नदी की साफ-सफाई और बेहतरी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा तमाम प्रकार के दावे किए जाते हैं. नदी की सूरत में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को कालिंदी कुंज से सामने आई तस्वीर ने इस बात पर मुहर लगा दी है. यमुना की बदहाल स्थिति केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. यमुना में जो पानी नजर आ रहा है, वो प्रदूषण के चलते नाले जैसा दिखाई दे रहा है.
कालिंदी कुंज में दिखा जहरीला झाग: दिल्ली में यमुना के अंतिम छोर कालिंदी कुंज में मंगलवार को यमुना की बदहाल स्थिति नजर आई. यमुना के पानी में ना के बराबर पानी नजर आया और जो नजर भी आया वह नाले जैसा गंदा बहता हुआ नजर आया. साथ ही पानी में सफेद रंग का झाग भी नजर आया. दरअसल, यमुना के पानी में सफेद रंग का झाग तब नजर आता है. जब पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है. जब अमोनिया की मात्रा पानी में बढ़ जाता है तो दिल्ली में पानी सप्लाई पर भी इसका असर पड़ता है.
यमुना में बढ़ा अमोनिया का स्तर: यमुना के पानी को ट्रीट कर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है. ऐसे में जब यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है, तो ट्रीटमेंट प्लांट पर इसका असर पड़ता है. फिर पानी की सप्लाई में कटौती करनी पड़ती है. बीते 3 अप्रैल को दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया था कि यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से ट्रीटमेंट प्लांट पर असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें: IMD: भारत में दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान सामान्य बारिश की संभावना
बता दें, अक्सर दिल्ली में यमुना की बदहाल स्थिति नजर आती है. कभी यमुना में ना के बराबर पानी नजर आता हैं तो कभी नाले जैसा गंदा नजर आता है. गौरतलब है कि दिल्ली में कालिंदी कुंज यमुना नदी का अंतिम छोर है. इसके कुछ दूर बाद यमुना नदी हरियाणा में प्रवेश कर जाती है. इससे पहले छठ पर्व के दौरान बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने कालिंदी कुंज यमुना घाट पहुंचकर केजरीवाल सरकार को यमुना की बदहाली को लेकर जिम्मेदार ठहराया था.
ये भी पढ़ें: Illicit relationship murder: गाजियाबाद में अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या, जानिए पूरा मामला