नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक ऑटो ड्राइवर द्वारा एक महिला पत्रकार के साथ बीते दिन दुर्व्यवहार करने की वारदात सामने आई थी. जिसके बाद शुक्रवार को महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि 2 मार्च को रात करीब 11:00 बजे दिल्ली के भरत नगर इलाके में रहने वाली एक युवती ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत में उसने बताया कि 1 मार्च को जब वो शाम करीब 4:40 बजे ऑटो में सवार होकर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से मालवीय नगर जा रही थी, उसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. जांच के दौरान ऑटो का पता लगाया तो ऑटो दिल्ली के गोविंदपुरी के रहने वाले मोहम्मद यूनुस खान पर रजिस्टर्ड पाया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर रही है.
दिल्ली में म्यांमार की महिला के साथ गैंगरेप: राजधानी में एक अलग मामले में बीते 22 फरवरी की रात म्यांमार की रहने वाली महिला जब ऑटो के इंतजार में कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी थी, तभी एक ऑटो वाला आया और महिला को बेहोश कर वहां से अगवा कर लिया. जब महिला को होश आया तो उसने पाया कि वह एक कमरे में बंद हैं और वहां चार लोग मौजूद हैं. इस दौरान चारों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और शारीरिक संबंध भी बनाए.
ये भी पढ़ें: Crime in Ghaziabad: नरेंद्र के अपहरण की सूचना निकली फर्जी, पुलिस जांच में आई चौंकाने वाली बात
महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की और बताया कि वह दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पति और बच्चे के साथ रहती है. वह किसी काम से बीते 22 फरवरी को निकली थी और जब घर जाने के लिए कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी थी, तभी ऑटो चालक ने अपहरण कर लिया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए. वहीं आरोपियों ने पीड़ित महिला को अगले दिन 23 फरवरी को किसी अनजान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. कालिंदी कुंज थाने में महिला की शिकायत पर आईपीसी की 323, 368, 365, 376डी, 506 और 323 में मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Four Liquor Smugglers Arrested: ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत पुलिस ने चार शराब तस्करों को दबोचा