ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के एएसआई ने 11 सौ शवों के अंतिम संस्कार में की मदद - एएसआई राकेश कोरोना शव अंतिम संस्कार

लोधी रोड शव दाह गृह पर तैनात एएसआई राकेश अब तक 1100 से अधिक शवों के अंतिम संस्कार में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. इसके उन्होंने अपनी बेटी की शादी भी तीन महीने के लिए टाल दी है.

delhi police asi rakesh
एएसआई राकेश कोरोना शव अंतिम संस्कार
author img

By

Published : May 7, 2021, 2:14 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं संक्रमण के डर से कई संक्रमित व्यक्ति की मौत पर परिवार वाले भी अंतिम संस्कार कराने से कतरा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस मानव धर्म का सही पालन कर रही है. इस कड़ी में लोधी रोड शव दाह गृह पर 11 अप्रैल से तैनात एएसआई राकेश अब तक 1100 से अधिक शवों के अंतिम संस्कार में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं.

अंतिम संस्कार में की मदद

उन्होंने अपनी बेटी की शादी भी 3 माह के लिए टाल दी है, ताकि वह अपने कर्तव्यों का सही तरह से निर्वहन कर सके. बता दें कि हजरत निजामुद्दीन थाने में तैनात 57 वर्षीय एएसआई राकेश की ड्यूटी लोधी रोड शवदाह ग्रह पर 11 अप्रैल को लगाई गई थी. यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः-द्वारका: कोरोना संक्रमित मृतक की दिल्ली पुलिस ने की अंत्येष्टि

कई बार शव के साथ कोई भी परिजन नहीं आता है, ऐसे में वह खुद ही उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था करते हैं और अपने हाथों से अंतिम क्रिया संपन्न कराते हैं. उम्र अधिक होने के कारण वाह संक्रमण के प्रति अधिक प्रभावित हो सकते हैं, इसके बावजूद वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते हैं. साथ ही उन्होंने 50 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार खुद किया है.

asi rakesh helped in funeral
दिल्ली पुलिस ट्वीट

दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एएसआई राकेश तस्वीर को साझा किया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों ने उनके इस कार्य के संबंध में ट्वीट किया है. एएसआई राकेश की सबसे छोटी बेटी की शादी 7 मई को थी, जिसको उन्होंने टाल दिया है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं संक्रमण के डर से कई संक्रमित व्यक्ति की मौत पर परिवार वाले भी अंतिम संस्कार कराने से कतरा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस मानव धर्म का सही पालन कर रही है. इस कड़ी में लोधी रोड शव दाह गृह पर 11 अप्रैल से तैनात एएसआई राकेश अब तक 1100 से अधिक शवों के अंतिम संस्कार में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं.

अंतिम संस्कार में की मदद

उन्होंने अपनी बेटी की शादी भी 3 माह के लिए टाल दी है, ताकि वह अपने कर्तव्यों का सही तरह से निर्वहन कर सके. बता दें कि हजरत निजामुद्दीन थाने में तैनात 57 वर्षीय एएसआई राकेश की ड्यूटी लोधी रोड शवदाह ग्रह पर 11 अप्रैल को लगाई गई थी. यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः-द्वारका: कोरोना संक्रमित मृतक की दिल्ली पुलिस ने की अंत्येष्टि

कई बार शव के साथ कोई भी परिजन नहीं आता है, ऐसे में वह खुद ही उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था करते हैं और अपने हाथों से अंतिम क्रिया संपन्न कराते हैं. उम्र अधिक होने के कारण वाह संक्रमण के प्रति अधिक प्रभावित हो सकते हैं, इसके बावजूद वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते हैं. साथ ही उन्होंने 50 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार खुद किया है.

asi rakesh helped in funeral
दिल्ली पुलिस ट्वीट

दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एएसआई राकेश तस्वीर को साझा किया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों ने उनके इस कार्य के संबंध में ट्वीट किया है. एएसआई राकेश की सबसे छोटी बेटी की शादी 7 मई को थी, जिसको उन्होंने टाल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.