नई दिल्ली: राजधानी में आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने से लगातार जाम से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल यहां आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में देरी का खामियाजा, आश्रम चौक के पास रिंग रोड और मथुरा रोड पर जाम के रूप में दिख रहा है. वहीं दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने का असर नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर सोमवार को दिल्लीवासियों को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी.
यह भी पढ़ें-Ashram flyover: आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से लोग परेशान, कालिंदी कुंज बॉर्डर पर लगातार लग रहा जाम
बता दें कि दिल्ली सरकार ने आश्रम फ्लाईओवर के पास रोड पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण का निर्णय दिसंबर 2019 में लिया था. इसके निर्माण को 2020 जून में शुरू किया गया तब से लगातार इसका निर्माण कार्य किया जा रहा था. इस दौरान कभी कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन तो कभी प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्य पर रोक लगी. हालांकि अब इसके अधिकतर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है और छोटे-मोटे कार्य ही बाकी हैं, जिसको लेकर जोर-शोर से काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में हो रही देरी, लग रहा जाम