नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में संगम विहार इलाके में आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं ने मानव श्रृंखला निकालकर नारी शक्ति का संदेश दिया.
ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: लोग क्या कहेंगे इस मानसिकता को बदलने की जरूरत
महिलाओं ने संगम विहार के अलग-अलग इलाकों में मानव श्रृंखला निकाली. इस श्रृंखला के जरिए महिलाओं ने संदेश दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं. वह समाज सेवा के लिए कार्य कर रही हैं. इस दौरान उनके हाथों में महिला सम्मान के अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए थे.
ये भी पढ़ें : अपनी कमियों को हथियार बनाया, राष्ट्रीय महिला उपलब्धि पुरस्कार से हुईं सम्मानित
महिलाओं को भी मिले बराबरी का हक
महिलाओं ने कहा कि हमारा मकसद समाज को जागरूक करना है ताकि महिलाओं को बराबरी का हक मिल सके क्योंकि महिलाएं हर क्षेत्र में अब कार्य कर रही हैं और समाज सेवा के रूप में भी उनको जाना जा रहा है.