ETV Bharat / state

तुगलकाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी - Bulldozer in Tughlaqabad Fort perimeter area

दिल्ली के तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है. अदालती निर्देश के बाद प्रशासन की तरफ से तुगलकाबाद किला क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को तोड़ा जा रहा है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी है.

तुगलकाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी
तुगलकाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी
author img

By

Published : May 1, 2023, 4:09 PM IST

तुगलकाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी

नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में स्थित प्रसिद्ध तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई सोमवार को भी जारी है. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोगों का कहना है कि तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है और इसको लेकर अदालत में मामला चल रहा है. अदालत ने अतिक्रमण को लेकर संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ही तुगलकाबाद किला क्षेत्र से अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 9वां दिन, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

अदालती आदेश पर तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में बुलडोजर की कार्रवाई रविवार से शुरू की गई है. यहां अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को तोड़ा जा रहा है. तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को शुरू हुई कार्रवाई सोमवार को भी जारी है. इस दौरान एक साथ कई JCB की मदद से अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है. इस कार्रवाई से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से प्रभावित लोगों ने बताया कि जब हमने यहां जमीनें खरीदी और मकान बनवाया. जब सरकारी जमीन थी तो यहां घरों को क्यों बनने दिया गया.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स के साथ ही अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान संभावित विरोध को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल के साथ ही फायर बिग्रेड, जल बोर्ड के टैंकरों की तैनाती की गई है. इस दौरान अलग-अलग एजेंसियों के कर्मचारी मौजूद हैं.

ये भी पढे़ंः International Labour Day: अपने अधिकारों से आज भी अनजान हैं दिल्ली के श्रमिक, जानें मजदूर दिवस के बारे में

तुगलकाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी

नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में स्थित प्रसिद्ध तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई सोमवार को भी जारी है. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोगों का कहना है कि तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है और इसको लेकर अदालत में मामला चल रहा है. अदालत ने अतिक्रमण को लेकर संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ही तुगलकाबाद किला क्षेत्र से अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 9वां दिन, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

अदालती आदेश पर तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में बुलडोजर की कार्रवाई रविवार से शुरू की गई है. यहां अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को तोड़ा जा रहा है. तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को शुरू हुई कार्रवाई सोमवार को भी जारी है. इस दौरान एक साथ कई JCB की मदद से अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है. इस कार्रवाई से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से प्रभावित लोगों ने बताया कि जब हमने यहां जमीनें खरीदी और मकान बनवाया. जब सरकारी जमीन थी तो यहां घरों को क्यों बनने दिया गया.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स के साथ ही अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान संभावित विरोध को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल के साथ ही फायर बिग्रेड, जल बोर्ड के टैंकरों की तैनाती की गई है. इस दौरान अलग-अलग एजेंसियों के कर्मचारी मौजूद हैं.

ये भी पढे़ंः International Labour Day: अपने अधिकारों से आज भी अनजान हैं दिल्ली के श्रमिक, जानें मजदूर दिवस के बारे में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.